Home Fun Try These Three Important And Easy Yog Step At Yoga Day 2017

योग दिवस: सिर्फ इन 3 आसनों को कर डाला तो Life झिंगालाला!

Updated Tue, 20 Jun 2017 07:24 PM IST
विज्ञापन
Yoga
Yoga - फोटो : Woman of Style and Substance
विज्ञापन

विस्तार

इस भागदौड़ भरी जिंदगी में फिट रहना सबसे बड़ी चुनौती है। हालांकि ये बात आलसी लोगों पर लागू नहीं होती लेकिन जो नौकरीपेशा, प्रोफेशनल्स या फिर किसी बिजनेस से जुड़े हुए हैं उनके लिए फिट रहना जरूरी होता है। फिट रहना सब चाहते हैं लेकिन वक्त और इच्छा शक्ति की कमी उन्हें ऐसा करने नहीं देती है। तो आज हम आपको सिर्फ 3 आसन बताते हैं जिन्हें करने के बाद आपको न सिर्फ फ्रेश और एनर्जेटिक फील होगा, बल्कि फिट और फाइन भी बने रहेंगे। 
 
भुजंगासन
 

सबसे पहले तो भुजंगासन को समझ लिजिए। दफ्तर में घंटों बैठने वालों की पेट पर चर्बी इकट्ठी हो जाती है। इस आसन को करने के बाद न सिर्फ पेट की चर्बी गायब होगी बल्कि हाथ और कमर की मांसपेशियां भी मजबूत हो जाएंगी इसके अलावा शरीर लचीला बना रहेगा ।  

 
कैसे करते हैं इसे...
 

सबसे पहले तो पेट के बल सीधे लेट जाएं। अब अपने दोनों हाथों को माथे के नीचे टिकाएं। इसके बाद अपने दोनों पैरों के पंजों को एक साथ रखें । इस अवस्था के बाद अपने माथे को ऊपर की ओर ले जाएं, कंधों को सामान्तर रखते हुए लंबी सांस खीचें और शरीर को स्ट्रेच भी करें। इसके बाद दोहरा लेट जाएं। 
 
 
बलासन
 

सबसे पहले तो जान लिजिए कि गर्भवती महिलाएं और घुटने की समस्याओं से पीड़ित लोगों के लिए ये आसन नहीं हैं। इस आसन से भी पेट की चर्बी कम होती है मासंपेशिया मजबूत बनी रहती हैं। 

कैसे करते हैं इसे
 

सबसे पहले घुटने के बल हो जाएं। अब शरीर का सारा भाग एड़ियों पर छोड़ दें। सांस लेते हुए आगे की तरफ झुकें। आपका सीना आपकी जांघों को छुना चाहिए और माथा जमीन पर टच होना चाहिए। कुछ सेकेंड तक इस अवस्था में रहते हुए सांस छोड़ते हुए वापिस अपनी अवस्था में आ जाएं। 
 

 
पश्चिमोत्तानासन 
 
हमारी पाचन क्रिया को नियमित करने के लिए ये आसन बहुत ही कारगर माना जाता है। इससे आपके किडनी, लीवर और पैंक्रियाज पर फर्क पड़ता है। इस आसन का सीधा असर आपके पेट की चर्बी पर पड़ता है। अगर आपका पेट निकल आया है तो नियमित रुप से आप इस आसन को कीजिए, फर्क दिखाई देने लगेगा।  पीठ की चोट और डायरिया से पीड़ित लोग इस आसन को न करें।  

 
कैसे करते हैं इसे 
 
चटाई पर पीठ के बल लेट जाएं फिर अपने पैरों को अपनी सीध में रख लें। अब अपने दोनों हाथों को ऊपर की ओर उठाएं, ध्यान रहे कि इस दौरान आपकी रीढ़ की हड्डी सीधी रहे। अब सांस छोड़ते हुए और अपना पेट अंदर खींचते हुए आगे की ओर झुक जाएं। अगर आप ये आसन पहली बार कर रहे हैं तो आप चाहें तो अपने पैर मोड़ भी सकते हैं। इस बात का ध्यान रखना है कि शरीर के किसी भी हिस्से में खिचाव न महसूस हो। शुरुआत में इस आसन को 1 मिनट तक करें। धीरे-धीरे इसकी समयावधि बढ़ाते जाएं।  
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree