Home Fun Unique Personalities All Over The World

ऊपर वाले ने इन लोगों को बनाने के बाद गायब कर दिया फार्मूला, नहीं मिलेगा कोई ऑप्शन

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Sun, 27 May 2018 04:31 PM IST
विज्ञापन
Top Personalities
Top Personalities
विज्ञापन

विस्तार

कुछ लोग दुनिया में बनी हुई मान्यताओं और रुढ़ियों को ध्वस्त करने के लिए पैदा होते हैं। तमाम अड़चनों के बावजूद इन्होंने न सिर्फ खुद को साबित किया, बल्कि दूसरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत भी बने। फिरकी टीम ऐसे ही लोगों की लिस्ट आपके सामने लेकर आई है जिनका दुनिया में कोई विकल्प नहीं है। इस लिस्ट में आप भी अपनी राय देकर नाम जोड़ सकते हैं। अपनी राय कमेंट्स बॉक्स में दें।
इतिहास भरा पड़ा है महात्मा गांधी के त्याग और बलिदान की कहानियों से। दुबली पतली कद काठी वाले मोहनदास करमचंद गांधी ने सत्य और अहिंसा की ताकत का एहसास पूरी दुनिया को कराया। जिन अंग्रेजों के पास ताकत के सारे संसाधन थे, वो गांधी जी की खड़ाऊ की आवाज भर से कांप जाया करते थे। हिंदुस्तान को आजाद कराने में महात्मा गांधी का बड़ा योगदान रहा। इनका विकल्प पूरे पृथ्वी पर ढूंढने से भी नहीं मिलेगा।

जिस वक्त टीवी की आवाज का जन्म भी नहीं हुआ था, उस वक्त पूरी दुनिया को हंसाने का जिम्मा उठाया था चार्ली चैपलिन ने। जब पूरी दुनिया तनाव के दौर से गुजर रही थी तब चैपलिन अकेले लोगों को हंसाया करते थे। सबको हंसाने वाले चैपलिन की जिंदगी काफी उतार चढ़ाव से गुजरी थी। शायद वो दुनिया के पहले सुपर स्टार थे जिन्हें वर्ल्ड वाइड एक्सेप्ट किया गया। चैपलिन सिर्फ कॉमेडियन नहीं थे, बल्कि डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर भी थे। अब सोचकर देखिए कि क्या उनके जैसी शख्सियत दुनिया में दूसरी मिलेगी?  

बॉलीवुड के महानायक और हम सबके अजीज अमिताभ बच्चन जैसी शख्सियत भी पूरी पृथ्वी पर ढूंढने से नहीं मिलेगी। एक दुबले पतले से लड़के ने अपने एंग्री लुक्स और भारी भरकम आवाज से, कब फिल्म इंडस्ट्री पर राज करना शुरू कर दिया किसी को पता ही नहीं चला। 

अलसाई आंखें और दिलकश मुस्कान वाली एक ऐसी अदाकारा जिसके आगे उम्र ने भी हथियार डाल दिए थे। मर्लिन मुनरों के मुकाबले की हस्ती पूरी दुनिया में आज तक नहीं मिली। उनके राज, उनके इश्क के किस्से उनके स्टारडम को झलकाते है।

अपनी आवाज से संवेदनाओं को जिंदा कर देने की काबिलियत सिर्फ और सिर्फ लता मंगेशकर में है। उनकी आवाज का जादू सरहदों को पार करते हुए पूरी दुनिया पर छा गया। भारत की स्वर कोकिला कही जाने वाली लता मंगेशकर ने 20 भाषाओं में 30 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं। उनकी आवाज से कभी आँखों से आंसू छलके तो कभी सीमा पर खड़े जवानों को सहारा मिला। हिंदी फिल्मों की म्यूजिक इंडस्ट्री में लता मंगेशकर का नाम हमेशा से ही अदब के साथ लिया जाएगा। वो संगीत के लिए इतनी समर्पित रहीं कि आज भी अकेली हैं और संगीत की ही सेवा करती हैं।  

पॉप म्यूजिक को नया मुकाम दिलाने वाले माइकल जैक्शन के विकल्प के बारे में सोचना भी बेइमानी होगा। डांस से लेकर गाने तक जैक्शन का कोई मुकाबला नहीं था। वो दुनिया के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कलाकार थे। उनकी सबसे ज्यादा बिकने वाली एल्बम का रिकार्ड आज तक नहीं टूट पाया है।

क्रिकेट की दुनिया में इस छोटे से कद के खिलाड़ी ने इतना ऊंचा स्थान पाया है, जो कि हर खिलाड़ी का सपना होता है। कम से कम क्रिकेट के ग्राउंड पर सचिन का कोई दूसरा विकल्प नहीं हो सकता।
एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स ने जो दिया उसमें भविष्य दिखाई दिया। फर्श से अर्श तक के सफर में स्टीव ने काफी उतार चढ़ाव देखे। तकनीक को कैसे यूजर फ्रेंडली बनाया जा सकता है, ये विजन सबसे पहले स्टीव जॉब्स ने ही देखा था।

अपने दौर के अजेय पहलवान और एक्टर दारा सिंह ने 500 प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और एक भी मैच नहीं हारे। फ्री स्टाइल कुश्ती और एक्टिंग दोनों ही फील्ड में दारा सिंह ने बुलंदियों को छुआ। हिंदुस्तान ही क्या, पूरी दुनिया में दारा सिंह का विकल्प नहीं ढूंढा जा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree