Home Fun Up Police Trolled After Pasting Wanted Notice On Bheem Army Chief Vinay Ratan Singh

वाह रे यूपी पुलिस, जिसका नोटिस चिपका रहे थे... वह बगल में खड़ा मुस्कुरा रहा था

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Wed, 25 Apr 2018 04:11 PM IST
विज्ञापन
UP Police
UP Police
विज्ञापन

विस्तार

आम इंसान की पुलिस के सामने घिघ्घी बन जाती है फिर चाहे उसके पास सामने वाले की गलती के सबूत हो। खाकी वर्दी वाले जब घेर कर पूछते हैं कि सच सच बताओं कि हुआ क्या था, तो बड़े-बड़े लोगों की जबान अटकने लगती है। लेकिन जो अव्वल दर्जे के शातिर होते हैं वो पुलिस को अपनी उंगलियों पर नचा देते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मिला। एक हिंसा के मामले में पुलिस भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन को पकड़ने के लिए उसके घर गई थी। पुलिस उसके घर पहुंची, परिवार वालों से बात की और घर के बाहर कोर्ट का ऑर्डर चस्पा कर दिया, जिसमें लिखा था कि विनय रतन भगोड़ा है। 

ऑर्डर चिपकाने के बाद पुलिस अपनी चौकी पहुंची और सुस्ताते हुए इलाइची वाली बिस्कुट का पैकेट फाड़ा मटके का पानी लेकर पूरा घूंट पानी पिया। तभी दरोगा साहब के कान में आकर किसी ने बताया कि जिसको आप विनय रतन का भाई समझ रहे थे,  दरअसल वह ही विनय रतन था। और पुलिस से खूब बतिया भी रहा था। वहीं से पुलिस उल्टें पांव लौट आई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी । विनय वहां से निकल चुका था। अब पुलिस वालों को समझ नहीं आ रहा था कि इस गलती का ठीकरा किसके सिर फोड़ा जाए। क्योंकि उनकी इस गलती के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके थे। और वीडियो पूरे गांव के लोगों के व्हाट्सएप पर खड़काए जा चुके थे। 

अब जब मामला ज्यादा गंभीर हो गया तो विनय रतन ने भीड़ के साथ पहुंचकर खुद ही संरेडर कर दिया। पुलिस ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस से जब इस मामले में सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि हमारे पास रिकॉर्ड में विनय रतन की जो तस्वीर है उससे उसका चेहरा मिल नहीं रहा था, परिवार वाले इतने आत्मविश्वास के साथ बात कर रहे थे हमें शक नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि हम जब घर पहुंचे तो विनय ने खुद को छोटा भाई सचिन बताया था। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree