Home Fun Viral And Trending New Tejas Train To Run Between Mumbai And Goa With Celebrity Chef Food

अब भारतीय रेल में उठाइए सेलिब्रिटी शेफ के हाथों से बने खाने का लुत्फ

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Tue, 02 May 2017 05:32 PM IST
विज्ञापन
tejas
tejas - फोटो : business standard
विज्ञापन

विस्तार

जल्द ही मुंबई से गोवा जाने वाले लोगों को एक नई ट्रेन मिलने वाली है जिसका नाम है तेजस। पिछले बजट में ही इसका वादा किया गया था। कहने को तो यह बस एक ट्रेन है और भारत में अक्सर ही नई ट्रेनें चला दी जाती हैं लेकिन इस ट्रेन में कुछ खास है। 

भारतीय रेलवे दिन पर दिन अपना किराया भी बढ़ा रहा है और साथ ही आपसे वसूले गए पैसों को बिल्कुल सही जगह इन्वेस्ट कर रहा है। धीरे-धीरे भारतीय रेल अपग्रेड हो रही है। एसी से लेकर स्लीपर डिब्बों तक का रंग-रूप बदल रहा है। तेजस में भी बहुत से नए फीचर हैं।

यह एक नई प्रीमियर क्लास ट्रेन होगी। इसमें चाय और कॉफी की वेंडिंग मशीन भी होगी। इसमें मैगजीन और स्नैक टेबल होगी। बायो वैक्यूम टॉयलेट होंगे और सेंसर वाले नल साथ ही हैंड ड्रायर भी होंगे। इतना ही नहीं यहां आपको कुछ मशहूर शेफ के हाथों से बना खाना खाने को भी मिलेगा। और सबसे महत्त्वपूर्ण चीज जिसकी आज कल के लोगों को सबसे ज्यादा जरूरत होती है वो भी यहां उपलब्ध होगी और वह है वाईफाई। 
 

इसके साथ ही ट्रेन के इंटीरियर पर भी खास ध्यान दिया जाएगा जिससे लोगों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधा का एहसास हो सके। यही नहीं, हर सीट के लिए अपनी एक एलसीडी स्क्रीन होगी जिसमें लोग अपना मनपसंद प्रोग्राम देख सकते हैं। 

इसके साथ ही इसमें दृष्टि बाधित लोगों के लिए ब्रेल लिपि में भी निर्देश दिए जाएंगे। इलेक्ट्रॉनिक पैसेंजर रिजर्वेशन चार्ट होंगे और डिजिटल डेस्टिनेशन बोर्ड होंगे। इसके दरवाजे भी मेट्रो ट्रेन की तरह होंगे और हर बोगी को दूसरी से अलग करने के लिए भी ऐसे ही दरवाजे लगाए जाएंगे। इससे सामान एक जगह से दूसरी जगह ले जाते समय लोगों को परेशानी नहीं होगी। उत्तर भारतीयों को भी ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि मुंबई और गोवा के बाद यह ट्रेन दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच भी चलने वाली है। जब ट्रेन में ही इतनी सुविधाएं मिल रही हैं तो भला प्लेन से कौन सफर करना चाहेगा?
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree