Home Fun Viral And Trending New Train Coach Launch By Railway Minister Suresh Prabhu In Vishakhapatnam

इस ट्रेन में सितारों के साथ सफर का लुत्फ मिलेगा, भारतीय ही है! देखो तो सही

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Tue, 18 Apr 2017 02:14 PM IST
विज्ञापन
new train coach
new train coach - फोटो : storypick
विज्ञापन

विस्तार

जब भी लोग ट्रेन में सफर करते हैं तो उनका ज्यादातर समय खिड़की के बाहर नज़ारे देखते हुए बीतता है। लेकिन अब समय बदल गया है, लोग अब ट्रेन के चलने के साथ ही अपने फोन या लैपटॉप में घुस जाते हैं और उनके स्टेशन आने के साथ ही वो बंद होता है। अब केवल बच्चे ही खिड़की वाली सीट को लेकर थोड़े उत्साहित दिखते हैं वरना लोग ऐसी सीटों पर खुद को बंधा हुआ महसूस करते हैं। 

लेकिन ऐसे लोगों के लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु एक नया कोच लेकर आए हैं जिसमें बैठने के बाद कोई भी व्यक्ति प्रकृति के खूबसूरत नजारे देखने के लिए मजबूर हो जाएगा। अब किसी के पास चाहे खिड़की वाली सीट न भी हो लेकिन फिर भी वो अपने पूरे रास्ते भर सुंदर नजारों का लुत्फ उठा सकता है। अब न सिर्फ आपके अगल-बगल में खिड़कियां होंगी बल्कि ट्रेन के कोच की छत भी शीशे की होगी जिसके आर-पार आप सब कुछ देख सकते हैं।

ये तस्वीरें देखकर आपको लगेगा कि अभी तुरंत हमें इस ट्रेन में रिजर्वेशन करवा लेना चाहिए...
 

रेलवे मिनिस्टर सुरेश प्रभु ने एक नए कोच का उद्घाटन किया जो कि भारत की पहली स्काई रूफ वाली ट्रेन होगी। ये ट्रेन विशाखापट्नम की अराकू वैली से होकर गुजरेगी। ये खासतौर पर डिजाइन किया गया विस्ताडोम ट्रेन कोच है।
 

रात में आप तारों की छांव में सफर करते हुए उसकी सुंदरता का लुत्फ उठा सकते हैं। इस कोच को बाहर से देखने पर लगता है कि धीरे-धीरे कैसे भारतीय रेलवे अपने आप को बदल रहा है लेकिन सिर्फ कुछ मशहूर रूट्स पर। बाकी तो इसका क्या हाल हैं वो हम सब जानते हैं। जरूरत हैं कि मंत्रालय इस ओर भी ध्यान दे जिससे स्लीपर और जनरल क्लास में सफर करने वाले लोगों को भी फायदा हो।
 

इसकी सीट भी बेहद खास हैं। ये आम चेयरकार की सीटों से ज्यादा चौड़ी हैं और पूरी तरह से पीछे जा सकती हैं। इतना ही नहीं ये 360 डिग्री घूम भी सकती हैं। अब सोच लीजिए कि बच्चों को इसमें कितना मजा आएगा। इसमें आटोमेटिक स्लाइडिंग डोर है यानी अब अपने सामान के साथ आपको दरवाजा खोलने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। साथ ही दिल्ली मेट्रो की एअरपोर्ट लाइन की तरह सामान रखने के लिए मल्टी लेवल रैक हैं।
 

रेलवे ने अभी सिर्फ एक कोच का ही उद्घाटन किया है और इसे अभी ट्रायल पर चलाया जाएगा। आने वाले समय में इसमें और दूसरे कोच भी जोड़ दिए जाएंगे। सुरेश प्रभु ने कहा कि इस कोच को पर्यटन बढ़ाने के लिए ट्रेन में जोड़ा गया है। जाहिर है जो लोग इस कोच में सफर करेंगे वो अपने आप को थोड़ा उत्साहित जरूर महसूस करेंगे। अब आप जल्दी से अपना टिकट कटवा लीजिए...
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree