Home Fun Viral And Trending Success Story Of Chinese Engineer Who Started A New Business Of Billion Dollars

गूगल के पूर्व इंजीनियर ने 21 महीने में खड़ा किया 96 अरब रुपए का स्टार्टअप

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Wed, 03 May 2017 02:36 PM IST
विज्ञापन
chinese engineer
chinese engineer - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार

चीन के एक व्यवसायी इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। कोलिन हुआंग की तरक्की की कहानी जानकर आपको हैरानी होगी पर यह वाकई सच है। हांगझाऊ के निवासी 37 वर्षीय कोलिन ने महज 21 महीने में 96 अरब रुपए का स्टार्टअप खड़ा कर दुनिया भर का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। उन्होंने दस साल में चार कंपनियों की स्थापना करने वाले कोलिन सर्च इंजन गूगल में बतौर इंजीनियर काम कर चुके हैं। उन्होंने अपनी चौथे स्टार्टअप के तौर पर पिनड्यूड्यू (पीडीडी) की शुरुआत की, जो फेसबुक और ग्रुपॉन मैशअप का संकर रूप है।

ब्लूमबर्ग की कोलिन पर केंद्रित रिपोर्ट के अनुसार उनके नए स्टार्टअप पीडीडी को 10 करोड़ डॉलर का निवेश मिला है। जबकि, कंपनी को अभी दो साल भी नहीं हुए हैं। कोलिन का मानना है कि पीडीपी ई-कॉमर्स का कायांतरण कर देगा। कोलिन गूगल में रहने के दौरान ई-कॉमर्स के शुरुआती एल्गोरिदम पर काम कर चुके हैं। 
 
पीडीडी का आइडिया बहुत ही सरल है। आप अमेजन, अलीबाबा या फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन रीटेल कंपनियों से खरीदारी करते के पहले पीडीडी पर उनके बारे में फीडबैक ले सकते हैं। लोगों से इस पर गपशप कर सकते हैं। उसके बाद अगर आप मिलजुलकर खरीदारी करते हैं तो आपको विशेष छूट मिलेगी।

हालांकि ट्विटर और फेसबुक इससे मिलता जुलता आइडिया ट्राई कर चुके हैं लेकिन दोनों को ही इसमें सफलता नहीं मिली। अलीबाबा डॉट कॉम और जेडी डॉट कॉम के बाद चीन का तीसरा सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी बन चुका है। इसमें अभी करीब 500 कर्मचारी हैं लेकिन कोलिन कंपनी को मिलती सफलता के चलते कर्मचारियों की संख्या दोगुना करने वाले हैं।
 

कोलिन के पिता एक फैक्ट्री में मजदूर थे। गरीब परिवार में जन्मे कोलिन ने अपनी मेधा के दम पर जेझियांग यूनिवर्सिटी में प्रवेश हासिल किया। पढ़ाई के दौरान वो चीन की राजधानी बीजिंग स्थित माइक्रोसॉफ्ट पार्ट-टाइम नौकरी करके करीब 55 हजार रुपए  कमाने लगे थे। बाद में वह माइक्रोसॉफ्ट के अमेरिका स्थित दफ्तर में इंटर्नशिप करने गए, जहां उनकी तनख्वाह बढ़कर करीब तीन लाख साठ हजार रुपए प्रति माह हो गई।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree