Home Fun Viral India Conducts Surgical Strike Attacks Inside Pakistan Border Informed Dgmo

एन.एस.ए डोभाल की निगरानी में सीमा पार पाकिस्तान में घुस के आतंकियों पर इंडिया का हमला: डीजीएमओ

Updated Thu, 29 Sep 2016 12:44 PM IST
विज्ञापन
army 2
army 2
विज्ञापन

विस्तार

आज सुबह से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट सुरक्षा समिति के साथ बैठक चल रही थी। जिसमें एलओसी की सुरक्षा को लेकर ख़ूब सारी बातें हुई। सभी बड़े-बड़े ऑफिसर लोग मौजूद थे। मीटिंग में नरेंद्र मोदी के साथ, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी थीं। सिक्योरिटी एडवाईजर अजीत डोवाल, विदेश सचिव, और डायरेक्टर जनरल ऑफ़ मिलिट्री ऑपरेशंस सभी लोग थे।
[caption id="attachment_34529" align="alignnone" width="670"]ANI ANI[/caption]

मीटिंग के बाद अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। जिसमें डीजीएमओ साहब ने बताया कि कल रात मतलब बुधवार रात कुछ आतंकी सीमा पार से घुसने की कोशिश कर रहे थे। जिसके बाद हमने इधर से कार्यवाही की। जिसमें आतंकियों को बहुत नुकसान हुआ। बताया कि घुसपैठ को रोकने के लिए हमने एलओसी के पार भी आतंकी ठिकानों पर हमला किया। जिसमें कई आतंकी निपट गए। खल्लास! 

DGMO 1

डीजीएमओ साहब ने कहा कि हम बार-बार पाकिस्तान को इस बारे में जानकारी दे रहे थे कि अपने इलाके को संभाल लो। आतंकियों को जगह मत दो। जो हैं उनको निकालो।

लेकिन वो माना नहीं। तो हमें एलओसी के पार आतंकियों के ठिकानों पर हमला करना पड़ा।

और सबसे पते की बात कि ये बात पाकिस्तान के डीजीएमओ को भी बता दिया गया। और साथ में ये भी बताया गया कि हमने एलओसी के पास कल रात सर्जिकल स्ट्राइक भी की। सर्जिकल स्ट्राइक मतलब टार्गेट ले के एकदम निशाने पर हमला। कल रात इंडियन आर्मी ने वही किया।

सुबह से ही एक और खबर आ रही थी। जिसमें बताया गया कि पाकिस्तानी आर्मी से भी सीमा पर गोली बारी चल रही थी। जिसमें पाकिस्तान के दो सैनिक मारे गए। और इस बात की खबर पाकिस्तान से ही आ रही थी। जिसमें वो इंडिया से सीज फायर वॉयलेशन की शिकायत कर रहा था।

लेकिन तब तक घुस के मारने की ही खबर आ गई। तो ये खबर दब गई।

और एक बात इस बार ये खबर हवाबाज़ी नहीं है। एकदम ऑफिशियल खबर है। ऑपरेशन की निगरानी स्वयं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल कर रहे थे। म्यांमार सीमा पार आतंकियों पर हमला भी इन्हीं की निगरानी में हुआ था। 

पढ़ते रहिये Firkee.in 


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree