Home Fun Viral Jaguar F Pace Launch In India

'सोम बाज़ार': भारत में जल्द आ रही है 'जैगुआर' की पहली एस यू वी 'एफ़-पेस'

Updated Mon, 03 Oct 2016 12:32 PM IST
विज्ञापन
'सोम बाज़ार': भारत में जल्द आ रही है 'जैगुआर' की पहली एस यू वी 'एफ़-पेस'
विज्ञापन

विस्तार

आज का 'सोम बाज़ार' कार प्रेमियों के नाम। ज़रूरी नहीं कि हम दुनिया की हर महंगी से महंगी चीज़ खरीद सकें। पर जिन चीज़ों में हमें दिलचस्पी होती है, फिर चाहे वो हमारी पहुंच से दूर ही क्यों न हो, हम उसकी हर एक खबर से जुड़े रहना चाहते हैं। और फिर किस्मत का किसे पता है पलटी नहीं कि हमारी चाहत हमारे पास होती है। तो कार प्रेमियों जैगुआर अब अपनी पहली एस यू वी लेकर आ रहा है।

जैगुआर न सिर्फ़ एस यू वी के इस क्लब में आया है बल्कि वो कुछ नए नियम भी लेकर आया है। इस गाड़ी का नाम है एफ़-पेस। ये बेहद स्टाइलिश है जो कि आम तौर पर किसी एस यू वी का पहला फ़ीचर नहीं है। पर क्योंकि ये सबकी मनपसंद 'जैग' है तो इसके लिए इन सारे मापदंडों पर ख़रा उतरना ज़रूरी भी था। जैगुआर की अपनी फ़ैन फ़ोलोइंग है। इसका साइज़, प्राइस, डिज़ाइन, फंक्शनैलिटी सब शानदार है।

क्योंकि ये इस कंपनी की पहली एस यू वी है तो कुछ नया करना ज़रूरी था, और ये दूसरी एस यू वीज़ से काफ़ी अलग है। आपने इससे पहले किसी कार में ऐसे फ़ीचर्स नहीं देखे होंगे। इसकी ख़ास बात में से एक हैं इसके साइड स्टेप्स। आप जैसे ही इसमें बैठने या उतरने के लिए आगे बढ़ते हैं ये बाहर आ जाते हैं और इस्तमाल करने के बाद वापस अंदर चले जाते हैं।

साथ ही इसके साथ एक 'इग्निअस एक्टिविटी की' भी है जिसे कि इसके मालिक अपने हाथ पर बैंड की तरह पहन सकते हैं। इससे आप अपनी गाड़ी की चाभी गाड़ी के अन्दर ही छोड़ कर जा सकते हैं और बैंड में मौजूद बटन से आप गाड़ी को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं।

ड्राइविंग सीट के पास ही एक टच स्क्रीन मौजूद है जहां से आप अपनी गाड़ी की स्थिति बेहतर ढंग से समझ सकते हैं। इससे आपको स्पीड आदि के बारे में हर तरह की जानकारी मिलती रहेगी। इसके साथ ही इसमें एक बेहद ख़ास फ़ीचर है।

इसमें आपके पास चार इंजन चॉइस होंगे। इस गाड़ी के 2 वर्ज़न हैं, एक वर्ज़न डीज़ल से चलेगा और एक पट्रोल से। इसके साथ ही इसे डिज़ाइन में सेडान लुक देने की कोशिश की गई है। खैर अब इसकी कीमत भी जान लेनी चाहिए।

ये मात्र $70,000 डॉलर से शुरू होगी तो अब इसे खरीदने की बात तो साइड में ही रख देनी चाहिए। ये तो करोड़पतियों की गाड़ी है। तो अब जब आपकी कुड़ी आपसे कहेगी कि बेबी पहले जैगुआर ले लो फिर जितना मर्ज़ी प्यार ले लो तो उससे क्या कहना है ये सोच लीजिएगा।


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree