Home Fun Viral Yogeshwar Dutt S London Olympics Medal May Turn To Gold Reports

योगेश्वर अगर डोप टेस्ट में पास हो गए तो उनको ओलंपिक का गोल्ड मेडल मिलने वाला है!

Updated Sat, 03 Sep 2016 11:12 AM IST
विज्ञापन
yogeshwar dutt2
yogeshwar dutt2
विज्ञापन

विस्तार

'इन्सां गर लाख चाहे तो क्या होता है, वही होता है जो मंज़ूर ऐ खुदा होता है'

इन लाईनों को सुन के हम इन्हें मान भी लेते थे। लेकिन कहीं न कहीं हमारे दिमाग में ये बात जरूर होती थी कि यार ये सब बस कहने की बातें हैं। लेकिन योगेश्वर दत्त की ये खबर सुनने के बाद हम ये नहीं कहेंगे।

क्या है पूरी खबर...?

अभी पिछले हफ्ते एक खबर आई थी। कि योगेश्वर दत्त को 2012 लंदन ओलंपिक खेलों के लिए सिल्वर मेडल मिलने वाला है। वजह? वजह ये कि योगेश्वर ने 60 किलोग्राम फ्री स्टाइल रेसलिंग में ब्रोंज मेडल मिला था।

लेकिन अब जब 2012 लंदन ओलंपिक खेलों के खिलाड़ियों के ब्लड सैंपल का डोप टेस्ट चल रहा था। उसमें लंदन ओलंपिक के सिल्वर मेडल विजेता, बेसिक कुदुखोव जो कि रूस के थे। उनका सैंपल डोप टेस्ट में फेल हो गया। जिसके बाद इनको सिल्वर मेडल मिलना की बात हुई। लेकिन इसके बाद योगेश्वर ने मेडल लेने की बात से मना कर दिया।

kudukhov
इसके पीछे अपनी वजह थी उनकी। कि मैं कुदुखोव को अच्छे से जानता हूं। लंदन ओलंपिक से पहले मैं ट्रेनिंग के लिए रूस गया भी था। ये मेडल उनके परिवार के पास ही रहने देना चाहिए। ये उनका सम्मान है। वैसे मुख्य वजह ये थी कि 2012 लंदन ओलंपिक के बाद कुदुखोव की रोड एक्सिडेंट में जान चली गयी थी। ये घटना हुई थी 2013 में। तो ये सब बात थी।

अब एक और नई खबर आ रही है। कि जो 2012 लंदन ओलंपिक के 60 किलोग्राम फ्री स्टाइल रेसलिंग/पहलवानी के जो गोल्ड मेडलिस्ट हैं। अज़रबैजान के अस्गारोव हैं। लेकिन उनका सैंपल में डोप टेस्ट में फेल हो गया।

[caption id="attachment_31623" align="alignnone" width="670"]source source[/caption]

मतलब इनके सैंपल के जांच में खेल में अपना परफॉरमेंस बढ़ाने के लिए ड्रग लेने की बात सामने आई है। तो इस वजह से योगेश्वर जो हैं उनको गोल्ड मेडल दिया जा सकता है। लेकिन इसके बारे में रेसलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया को अभी तक कोई ऑफिशियल नोटिस नहीं मिला है।

?ये टेस्टिंग करता कौन है, इतने दिन बाद टेस्टिंग क्यों हो रही है?

ये जो डोप टेस्ट होता है। वो वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी करती है। जिसको शोर्ट में 'WADA' भी बोलते हैं। इनका काम है, जितने भी स्पोर्ट्स के इंटरनेशनल इवेंट होते हैं। उनमें जो खिलाड़ी खेलने आते हैं। उनकी जांच करना कि कहीं कोई खिलाड़ी कोई ऐसी ड्रग लेके तो नहीं आया है जिससे खेल पर असर पड़े।
और ऐसे बहुत से ड्रग होते हैं। जिससे खेल का रुख ही बदल जाता है। अभी WADA ने ही 2016 रियो ओलंपिक में नरसिंह यादव को डोप टेस्ट में फेल कर दिया था। जिसके बाद नरसिंह को बिना खेले वापिस आना पड़ा था।
[caption id="attachment_31624" align="alignnone" width="670"]source source[/caption]
अब इतने दिनों बाद इन सैंपल का टेस्ट इसीलिए किया जा रहा है। क्योंकि डोपिंग के नियम जो है कुछ बदले हैं। जिस वजह से अब खिलाड़ियों के सैंपल ले के उनको हाई फ्रीजर में ले के दस सालों तक रखने की व्यवस्था है। और नई-नई लेटेस्ट जो टेक्नोलॉजी हैं, उनके हेल्प से इन सैंपल का टेस्ट किया जाएगा। जिससे जो खिलाड़ी इमानदारी से खेलने पहुंचे हैं उनके साथ कुछ नाजायज़ ना हो जाए।

अब अभी योगेश्वर के सैंपल का टेस्ट रिजल्ट आना अभी बाकी है। अगर वो पॉजिटिव आता है। मतलब अगर योगेश्वर डोप टेस्ट में पास हो जाते हैं तो फिर उनको गोल्ड मेडल मिल सकता है।

वैसे योगेश्वर जैसे जमीन से जुड़े लोगों को कुछ मिले तो इस बात की अलग से ख़ुशी होती है कि चलो देश को तो कुछ मिला ही। इन खिलाड़ियों की कद्र हुई ये अच्छी बात है।

अब ऑफिशियल रिपोर्ट आने का इंतज़ार करते हैं। आप पढ़ते रहिए Firkee।in हर जरूरी खबर अपडेट होगी।


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree