Home Fun Woman New Born Baby Stranded In Us After Husband Dies Sushma Swaraj Offers Every Possible Help

कुछ दिन पहले यूएस में पति की मौत, फिर एक बेटी पैदा हुई लेकिन इलाज़? फिर, जब कोई नहीं तो सुषमा स्वराज!

Shivendu Shekhar/firkee.in Updated Thu, 10 Nov 2016 01:12 PM IST
विज्ञापन
सुषमा स्वराज
सुषमा स्वराज - फोटो : BJP uttar pradesh/twitter
विज्ञापन

विस्तार

और एक बार फिर से सुषमा स्वराज ने बता दिया कि सोशल मीडिया सिर्फ नौटंकी करने की जगह नहीं है। यहां से कुछ काम भी किया जा सकता है। अब क्या मस्त काम किया है वो सुनिए। दीपिका। दीपिका पाण्डेय। यूएस में रहती हैं। रहने वाली हैं। उत्तर प्रदेश की। पति वहां किसी सॉफ्टवेर कंपनी में नौकरी करते थे। तो रहना वहीं हो रहा था। पिछले महीने ही 19 अक्टूबर को इनके पति का हर्ट अटैक से देहांत हो गया। और इसी वक़्त दीपिका प्रेग्नेंट भी थीं। अभी कुछ दिन पहले इनको बेटी हुई। लेकिन वहां देखने वाला कोई नहीं। और फिर हेल्प करने सामने आईं सुषमा स्वराज। हमेशा की तरह। 

दीपिका के पति हरी ओम पाण्डेय बोस्टन में रहते थे। जहां उनकी मौत हो गई। इसके बाद हरिओम के कुछ दोस्त दीपिका को अपने साथ बोस्टन ले गए। ताकि आस-पास रहने पर उनकी हेल्प हो जाएगी। लेकिन अमेरिका में एक बहुत बड़ा लफड़ा है। वो है हेल्थ इंश्योरेंस का। अगर आपके पास नहीं है। तो आप जिएं-मरें आपका इलाज़ शायद की ही कहीं हो पाए। दीपिका का हेल्थ इंश्योरेंस तो था। लेकिन जब वो न्यू जर्सी पहुंचीं तो वहां ये हेल्थ इंश्योरेंस वैलिड नहीं था। अब मुश्किलें बढ़ गई थीं। लेकिन ऐसे टाइम पर पहले संदेश वाहक के तौर पर आया। उत्तर प्रदेश बीजेपी का ट्विटर हैंडल। उन्होंने मिनिस्ट्री और सुषमा स्वराज को टैग करते हुए। पूरी डिटेल ट्विटर पर शेयर की। 

ये है वो ट्वीट... 
 

 

इसके बाद इस ट्वीट को सुषमा स्वराज जी ने देखा. और तुरंत ही इसके जवाब में दीपिका के नाम एक ट्वीट भी लिखा.


ये है सुषमा स्वराज जी का ट्वीट... 
 

 

इसमें लिखा था, "दीपिका इस मुश्किल घड़ी में हम आपके साथ हैं। मैंने अमेरिका में इंडियन एमबेसी से बात की और आपकी मदद करने को कह दिया है।" 


दीपिका जिनका पहले से ही एक 4 साल का बेटा भी है। उनके परिवारवालों ने मिनिस्ट्री से दीपिका के लिए हेल्थ इन्स्योरेंश का इंतजाम करवाने की गुजारिश की थी। ताकि उनका और उनकी बेटी जिसने कुछ ही दिन पहले जन्म लिया है। उनका ठीक से इलाज़ हो सके। और जो उनकी बेटी पैदा हुई है। उसका जल्द से जल्द पासपोर्ट बनवा दिया जाए। क्योंकि अमेरिका में पैदा होने की वजह से वो बाय बर्थ अमेरिकन होती है। पासपोर्ट बन जाए तो उसे वापिस अपने देश ले आया जाए। 


सुषमा स्वराज को हमारा इस्तेकबाल पहुंचे। और एक दोस्त की कही बात याद आती है, 'देख लिया हमने जग सारा अपना घर है सबसे प्यारा...' वो किसी कविता की ये लाइनें अक्सर दुहराया करता! 

firkee.in


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree