Home Fun World Breast Feeding Week 8 Celebrity Who Posted Proudly Their Breastfeeding Photos

ये हैं वो 8 स्टार्स, जिन्होंने बेझिझक ब्रेस्टफिडिंग की तस्वीरें पोस्ट करके बदली लोगों की सोच

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Fri, 03 Aug 2018 11:20 AM IST
विज्ञापन
World Breastfeeding Week
World Breastfeeding Week
विज्ञापन

विस्तार

मां और उसके बच्चे के रिश्तों को परिभाषित करने की कोशिश कई कवियों, शायरों और बुद्धिजीवियों ने की। लेकिन वो जितने करीब पहुंचे यह रिश्ता उतना ही खूबसूरत नजर आया। एक मां के आंचल में बच्चा खुद को जितना महफूज महसूस समझता है उतना सुरक्षित कोई खुद को जेड सिक्योरिटी में भी न समझें। इस अद्भुत अहसास की शुरुआत बच्चे के जन्म के साथ ही शुरू हो जाती है। जब मां पैदा हुए बच्चे को दूध पिलाती है। 

बच्चे को दूध पिलाने को लेकर तमाम तरह के डाउट्स हैं। 90 के दशक के बाद महिलाओं में एक तरह की भ्रांति फैलने लगी कि बच्चे को ब्रेस्ट फिडिंग कराने से उनका फिगर बिगड़ जाएगा। इस भ्रांति को मिटाने की तमाम कोशिशें की गईं जो आज तक जारी हैं। तो आज आपको उन महिलाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इस मिथक तो तोड़ते हुए ब्रेस्ट फिडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की। 1 अगस्त से 7 अगस्त कर वर्ल्ड ब्रेस्ट फिडिंग डे मनाया जाता है। इस मौके पर इन महिलाओं की बात नहीं करना बेमानी माना जाएगा।  

पिछले साल ब्रेस्ट फिडिंग इयर पर लीजा हेडन ने अपने 2 महीने के बेटे जैक के साथ ब्रेस्ट फीड की तस्वीरें शेयर की थी। इस पर काफी चर्चा हुई थी लोगों ने खुले दिल से लीजा का समर्थन किया था। लीजा ने लिखा था कि बच्चे पैदा करने के बाद शेप में वापस आने के लिए ब्रेस्ट फिडिंग सबसे अच्छा जरिया है। 

बॉलीवुड और हॉलीवुड की सुपर मॉडल पद्म लक्ष्मी ने मदर्स डे के मौके पर अपने बेटे के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि मल्टी टास्किंग लेवल 100। यहां वो रैंप पर जाने से पहले मेकअप कर रहीं थी और साथ ही अपने बेटे अनिरुद्ध को दूध पिला रहीं थी।  

मारा उन दिनों सुर्खियों में आईं थी, जब वो अपने बच्चे को लेकर ही दफ्तर पहुंच गईं थी और मियामी स्वीम वीक के मौके पर रैंप पर भी अपने बच्चे के साथ आ गईं थी। उनकी इस तस्वीर की तारीफ पूरी दुनिया में हुई थी। 

अमेरिकन मॉडल और लेखक क्रिसी टिग्न की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं थी। उस वक्त अपने दूसरे बच्चे को सार्वजनिक जगह पर दुग्ध पान करवा रहीं थी। उनकी इस तस्वीरों पर खूब बवाल हुआ, कुछ लोगों ने क्रिसी को ट्रोल करने की भी कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।  

टीवी की दुनिया में श्वेता साल्वे का नाम किसी पहचना का मोहताज नहीं है। श्वेता ने भी अपने बच्चे के जन्म के बाद ब्रेस्ट फिडिंग की तस्वीर इंस्टाग्राम पर डाली थी। शुरुआत में इसकी आलोचना हुई लेकिन कई सेलिब्रेटीज ने ट्रोलर्स की खिचाई कर दी। 

साल 2016 में वर्ल्ड ब्रेस्ट फिडिंग सप्ताह के दौरान अलीशा ने भी अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए अपने अनुभव भी साझा किए थे। 

ऑस्ट्रेलिया सेनेटर अपने देश की पहली पब्लिग फिगर महिला बनीं जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई संसद में अपने बच्चे को दूध पिलाया। अपने 2 महीने के बच्चे के साथ वह संसद में पहुंची। अपनी भागीदारी निभाई और बच्चे को दूध भी पिलाया। उनकी इस तस्वीरों की पूरी दुनिया ने तारीफ की। 

सुपर मॉडल मिरांडा ने प्रेग्नेसी के दो महीने बाद रैंप पर कदम रखकर सबको चौंका दिया। लोगों को जागरुक करने के इरादे से उन्होंने सार्वजनिक तौर पर बताया कि ब्रेस्ट फिडिंग के बाद वो खुद को ज्यादा फिट पाती हैं और दोबारा अपने शेप को हासिल करने के लिए मैंने अपने बच्चे के भविष्य के साथ समझौता नहीं किया।     

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree