Home Fun Yusaku Maezawa Will Be First Private Passanger To Moon By Spacex

यहां हो रही है चांद पर जाने की बुकिंग, इस अरबपति ने कटवाया पहला टिकट

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Fri, 21 Sep 2018 06:56 PM IST
विज्ञापन
SpaceX
SpaceX
विज्ञापन

विस्तार

अब चंदा मामा दूर के नहीं रहे जनाब। अब यहां सिर्फ अंतरिक्षयात्री खोज करने के इरादे से नहीं जाएंगे। बल्कि आम इंसान भी सैर सपाटा करने जा सकता है। इसका सबसे पहला सौभाग्य मिला है एक अरबपति को जो इतना दरियादिल है कि अपना टिकट कटाने के साथ-साथ उसने 6 और लोगों को भी साथ ले जाने का बंदोबस्त कर लिया है।

 आमतौर पर हम चांद पर जाने के सपने देखते हैं लेकिन एक शख्स का ये सपना कुछ सालों में साकार होने वाला है। एलन मस्क की एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स ने चांद पर जाने वाले पहले टूरिस्ट यानी यात्री के नाम का ऐलान किया है। 42 वर्षीय जापानी करोड़पति और व्यापारी युसाकु मायेज़ावा दुनिया के पहले 'प्राइवेट पैसेंजर' के तौर पर चांद की यात्रा के लिए जाएंगे। स्पेसएक्स ने इस मिशन के लिए साल 2023 का वक्त तय किया है। 1972 के बाद ये पहली बार होगा जब इंसान चांद पर जा सकेंगे। स्पेसएक्स ने अपने कैलिफोर्निया स्थित मुख्यालय से इसका ऐलान किया।

हालांकि ये रॉकेट के बनने पर निर्भर करेगा जो अब तक पूरा बन नहीं सका है। इलॉन मस्क का कहना है, "ये अभी 100 फ़ीसदी तय नहीं है कि हम उड़ान चांद के लिए भेज ही लेंगे।" स्पेसएक्स ने साल 2016 में बिग फैलक़ॉन रॉकेट लॉन्च किया था। इस लॉन्च को आम लोगों के आंतरिक्ष में जाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। 
युसाकु जापान के बिज़नेसमैन हैं। पिछले साल वह तब सुर्ख़ियों में आए जब उन्होंने न्यूयॉर्क में आर्टिस्ट जीन मिशेल बास्केत की पेंटिंग को 110.5 मिलियन डॉलर में खरीदा था।


 
वो अपने साथ चांद की इस यात्रा में दुनिया के छह आर्टिस्ट्स को साथ ले जाएंगे ताकि वह जब धरती पर वापस आएं तो इस अनुभव को चित्रकारी में तब्दील कर सकें। उन्होंने कहा, "ये चित्रकारियां हर शख्स के भीतर छिपे ड्रीमर को जगाने का काम करेगी।"

अब तक कुल 24 शख्स चांद पर जा चुके हैं और ये सभी अमरीकी रहे। दिसंबर 1972 में अमरीकी स्पेस एजेंसी नासा ने आखिरी बार चांद पर इंसानों को उतारा था। युसाकु चांद पर उतरेंगे नहीं बल्कि वह चांद की यात्रा करेंगे। यानी बिग फैलक़ॉन रॉकेट के ज़रिए वह अंतरिक्ष में जाएंगे और फिर धरती पर वापस आ जाएंगे। बीते सोमवार मस्क ने बीएफ़आर के नए डिज़ाइन की एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की। जो पिछले स्पेसक्रॉफ्ट रॉकेट से थोड़ा अलग है।
 
साल 2017 में एलन मस्क ने ऐलान किया था कि वे दो लोगों को चांद के एक लूप दौरे पर भेजेंगे। इस योजना का लॉन्च इस साल की शुरुआत तक किया जाना था। लेकिन इस साल फरवरी में मस्क ने बताया कि स्पेसएक्स भविष्य के मिशन के लिए बीएफ़आर पर काम कर रही है। जिसके कारण ये योजना आगे बढ़ा दी गई। आपको बता दें कि इलॉन मस्क सिलिकन वैली के जाने-माने बिज़नेसमैन हैं। वह इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के फाउंडर हैं और उन्होंने साल 2002 में एरोस्पेस की कंपनी स्पेक्सएक्स शुरु की और साल 2017 में कंपनी के डिज़ाइन रॉकेट को अंतरिक्ष भेजा।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree