Home Fun Zomato Delivery Boy Kidnapped Pune Woman Pet Dog

घर पर खाना देने आया जौमेटो डिलिवरी ब्वॉय, चुरा ले गया उनका पालतू कुत्ता

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Thu, 10 Oct 2019 10:30 AM IST
विज्ञापन
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

डिजिटल जमाने में फूड डिलिवरी ऐप्स ने धमाका मचा रखा, हर कोई इसके माध्यम से अपनी पेटपूजा कर रहा है, लेकिन जरा सोचिए कि कोई डिलिवरी ब्वॉय आपके घर कोई ऑर्डर डिलिवर करने आए और उसके जाते ही आपको पता चले कि आपकी कोई खास चीज गायब है। ऐसे में तो आपके गस्से का मीटर एक दम हाई हो जाएगा। ऐसा ही हुआ पुणे के कार्वे रोड पर रहने वालीं वंदना शाह के साथ हुआ।

 
लोगों की तरह उन्होंने भी सोमवार 7 अक्टूबर की दोपहर को जोमेटो से खाना मंगाया। उनका खाना तो आया लेकिन खाना लेकर आए डिलीवरी मैन तुषार ने उनके कुत्ते को उठा लिया। उन्हें डिलिवरी ब्वॉय के इस किडनैपिंग के बाद की कहानी पता चली तो वे हैरान रह गए।
महिला ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर डॉगी की फोटो शेयर करते हुए लोगों से मदद मांगी है। महिला ने अपना नंबर भी छोड़ा है।



 
यह मामला ट्वीटर पर वायरल होते ही जौमेटो का मैनेजमेंट भी एक्टिव हुआ। उसने रिप्लाई में हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।



 
महिला का कहना है कि जब सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तो पता चला कि जौमेटो का डिलीवरी मैन ही उसे अपने साथ ले गया। वंदना की ओर से इस मामले में पुलिस में शिकायत कर दी गई है। वंदना बताती हैं कि उन्हें उसका फोन नंबर भी पता चल गया। लेकिन जब वंदना ने उसे फोन किया तो उसने स्वीकार कर लिया कि उसने डोट्टू (कुत्ता) को उठाया है ।
जब उससे वापस करने को कहा गया तो उसने कहा कि डोट्टू को उसने गांव भेज दिया है। इस मामले में सोशल मीडिया पर पूरा गुस्सा कर रहा है और इस तरह के व्यवहार के लिए जौमेटो डिलीवरी बॉय की भरपूर आलोचना कर रहा है। लोग लिख रहे हैं कि इस मामले में पुलिस को सख्ती से निपटना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree