Home Gossip 4 People Caught Travelling Without Ticket In Special Train

स्पेशल ट्रेन में भी शुरू हुआ फर्जीवाड़ा, बिना टिकट ही झांसी पहुंचे चार लोग

टीम फिरकी Published by: नीलम त्रिपाठी Updated Thu, 14 May 2020 04:50 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

देश भर में फंसे लोगों के स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इन ट्रेनों में सीमित सीट हैं और किराया भी भारी भरकम वसूला जा रहा है, लेकिन हमारे देश में ऐसे कई तेज-तर्रार लोग भी पाए जाते हैं जिनके आगे सिस्टम भी नतमस्तक हो जाता है। 
 
हाल ही में एक ऐसा मामला सामना आया जिसे जान आप कन्फ्यूज हो जाएंगे कि हंसे या हैरान हों। बाल की खाल को निकालना बंद करते हुए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है माजरा? दरअसल, नई दिल्ली से बंगलूरू सिटी जाने वाली राजधानी स्पेशल ट्रेन में कैंसल टिकट पर यात्रा करते हुए चार यात्रियों को पकड़ लिया गया। यात्री मोबाइल पर मैसेज दिखाने के बाद नई दिल्ली स्टेशन से ट्रेन में सवार हो गए थे। लेकिन जब उनका संबंधित बर्थ पर बैठे कंफर्म टिकट के यात्रियों से झगड़ा होने लगा, तब बात खुलकर सामने आ गई।
हुआ कुछ यूं कि बीते रोज नई दिल्ली से बंगलूरू सिटी जाने वाली 02692 स्पेशल ट्रेन में चार यात्री एक आठ साल के बालक के साथ टिकट का मोबाइल मेसेज दिखाकर सवार हो गए। ये यात्री नई दिल्ली से झांसी के लिए सफर कर रहे थे। उक्त यात्रियों के पास जो मैसेज था, उन सीटों पर दूसरे मुसाफिर बैठे हुए थे। चलती ट्रेन में दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। टीटीई ने मामला देखा तो वे भी आश्चर्य में पड़ गए। जांच की तो पता लगा कि उक्त यात्रियों का टिकट ऑनलाइन कैंसिल हो चुका है और वे मैसेज के आधार पर ट्रेन में सवार हो गए। इस बात की जानकारी झांसी कंट्रोल को दी गई। ट्रेन के झांसी आने पर उक्त यात्रियों को उतारकर आरपीएफ की टीम थाने ले गई। यहां यात्रियों ने बताया कि उन्होंने अपने एक रिश्तेदार से ऑनलाइन टिकट बनवाया था, लेकिन रिश्तेदार ने उनको इस बात जानकारी नहीं दी कि टिकट कैंसिल करा दिया है। 
खैर अपने रिश्तेदार की गलती इन्हें भुगतनी पड़ी और जुर्माना भी देना पड़ा। झांसी स्टेशन पर यात्रियों से 31815 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। जुर्माना देने के बाद इन लोगों को लग रहा होगा कि इन्होंने आखिरकार ऐसा क्यों किया?
रेलवे द्वारा 12 मई से राजधानी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसमें अप और डाउन की चार स्पेशल ट्रेनें झांसी से गुजर रहीं हैं। इन ट्रेनों में सिर्फ कंफर्म सीट (बर्थ) वाले यात्री सफर कर सकते हैं। इन ट्रेनों में सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट बन रहा है। यात्री ई टिकट का कापी प्रिंट या मोबाइल पर मेसेज दिखाकर सफर कर सकते हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree