Home Gossip Alwar King Made Rolls Royce To Collect Garbage

इस राजा के पास था खूब जिगरा, रॉल्स रॉयस से उठवा दिया था कचरा

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Fri, 11 Oct 2019 05:00 AM IST
विज्ञापन
रॉल्स रॉयस पर लगी झाड़ू
रॉल्स रॉयस पर लगी झाड़ू - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

रॉल्स रॉयस के मालिक होने का ख्वाब हर आदमी देखता है। लेकिन क्या आपको पता है दुनिया की सबसे कीमती कारों में शुमार रॉल्स रॉयस हमारे देश में कचरा उठा चुकी है। जी हां, बदबूदार कचरा जिसकी गाड़ी के पास से भी आप शायद गुजरना पसंद नहीं करते होंगे।
ये उस समय की बात है जब हमारा आधा देश गुलाम हुआ करता था और आधे देश में अलग-अलग रियासतों के राजा राज किया करते थे। इन्हीं में से एक राजा थे अलवर रियासत के राजा जयसिंह जिन्हें अलवर के विकास के लिए जाना जाता है। कहा जाता है अरावली की पहाड़ियों से घिरे अलवर को ऐतिहासिक स्वरूप देने में महाराजा जयसिंह का बहुत बड़ा हाथ है और ये महाराजा जयसिंह ही थे जिन्होंने रॉल्स रॉयस द्वारा अलवर का सफाई अभियान शुरू करवाया था। 
 
दरअसल, महाराजा जयसिंह ने ऐसा अपने अपमान का बदला लेने के लिए किया था। महाराजा जयसिंह लंदन दौरे पर गए थे। एक दिन वो सादे लिबास में लंदन की बांड स्ट्रीट पर घूम रहे थे। उसी दौरान उनकी नजर रॉल्स रॉयस के शोरूम पर पड़ी। उन्होंने अंदर जाकर रॉल्स रॉयस खरीदने की सोची लेकिन जब वो अंदर गए तो उन्हें एक आम भारतीय समझ कर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। 
 
महाराजा जयसिंह को यह बहुत अपमानजनक लगा, वो वापस अपने होटल आए और अपने नौकर से कहा कि रॉल्स रॉयस के शोरूम के मालिक को कहो कि हम उनकी गाड़ी खरीदने में इच्छुक हैं। महाराजा फिर शोरूम गए लेकिन इस बार पूरे राजसी ठाठ के साथ वो वहां पहुंचे। शोरूम के मालिक ने भी उनके स्वागत के लिए कालीन बिछवा दिया था। सभी सेल्समैन सिर झुकाए महाराज के स्वागत के लिए खड़े हो गए। उन्होंने वहां के मैनेजर से कहा कि उसके पास जितनी भी कारें शोरूम में हैं, वे सारी खरीदेंगे, लेकिन उनके सेल्समैन को खुद कार पहुंचाने इंडिया आना होगा। 
जिस सेल्समैन ने महाराजा को बाहर का रास्ता दिखाने की गुस्ताखी की थी, वह भी 7 रॉल्स रॉयस कारों के काफिले के साथ था। शुरुआत में वो मुस्कुराता हुआ सबसे आगे खड़ा था। उसे देख महाराजा जय सिंह और ज्यादा मुस्कुराए और एलान किया, 'लंदन से लाई गई सभी लग्जरी कारें कचरा उठाने के लिए इस्तेमाल की जाएंगी।' यह सुनते ही सेल्समैन के चेहरे से हवाइयां उड़ गईं। नई रॉल्स रॉयस कारें कचरा उठाएंगी?  जब यह बात पूरे विश्व में फैली कि विश्व की नं. 1 कार रोल्स रॉयस का इस्तेमाल कचरा ढोने के लिए किया जा रहा है तो रातों रात कंपनी की साख मिट्टी में मिल गई। 
 
जब भी कोई यूरोप और अमेरिका में रॉल्स रॉयस कार होने का दावा करता था तो लोग उन पर हंसते थे और कहते थे कि क्या यह वही कार है जो भारत में कचरा उठा रही है? इस तरह से प्रतिष्ठा के लगातार गिरने से कार की खरीद दिन-ब-दिन कमजोर होने लगी जिसकी वजह से कंपनी के मालिक की आमदनी कमजोर पड़ने लगी। इसके चलते कंपनी ने भारत में राजा को टेलीग्राम में माफी लिखकर भेजी और विनती की कि रॉल्स रॉयल कार से कचरा न उठवाएं यही नहीं, कंपनी ने राजा को 6 कारें भेंट स्वरूप फ्री में भी भेजीं। जब महाराजा को लगा कि रॉल्स रॉयस वालों को अपनी गलती का एहसास हो गया है तो उन्होंने उन गाड़ियों से कचरा उठवाना बंद कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree