Home Gossip Canadian Businessman Burnt His All Money

बीवी को ना देनी पड़ी एक फूटी कौड़ी, लगा दी सारी दौलत में आग

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: नीलम त्रिपाठी Updated Tue, 11 Feb 2020 02:25 PM IST
विज्ञापन
CONCEPT
CONCEPT - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

अपनी जिंदगी बेहतर बनाने के लिए कोई भी इंसान मेहनत करता है और खूब पैसा कमाता है लेकिन क्या कभी आपने किसी शख्स को अपनी कमाई दौलत में आग लगाते हुए देखा है? कनाडा में एक शख्स ने अपनी सारी जमापूंजी में सिर्फ इसलिए आग लगा दी क्योंकि वो तलाक के बाद अपनी बीवी को अपनी दौलत में से एक फूटी कौड़ी  ना देनी पड़े। 
कनाडा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने  10 लाख कनाडाई डॉलर (करीब 5.3 करोड़ रुपए) में आग लगा दी। अपनी दौलत जलाने वाले बिजनेसमैन ब्रूस मक्कोनविले ने कोर्ट को बताया कि उसने छह बैंक अकाउंट्स से पैसे निकलवाए और उनमें आग लगा दी।
ब्रूस ने जस्टिस केविन फिलिप्स को बताया कि उसके 6 बैंक अकाउंट्स थे। उसने 25 बार में इन खातों सो करीब 5.3 करोड़ रुपए निकालकर जला दिए। उसने कोर्ट को यह भी बताया कि इन रुपयों को जलाने का उसके पास न तो कोई गवाह है और न ही कोई सबूत है क्योंकि यह कोई ऐसी चीज नहीं थी जो मैं आम तौर पर करता हूं। इस मामले में कोर्ट ने अपने आदेशों का उल्लंघन करने के जुर्म में ब्रूस को एक महीने की जेल की सजा सुनाई है।
लोगों को ब्रूस की बात पर यकीन नहीं हो रहा था, लेकिन जब उसने सभी बैंकों से निकाले गए रुपयों की रसीद दिखाई, तो यकीन हुआ। ब्रूस ने जिन रुपयों में आग लगाई थी, उसे उसने प्रॉपर्टी बेच कर जमा किया था। उसने अपनी जिंदगीभर की कमाई को सिर्फ इसलिए आग के हवाले कर दिया क्योंकि उसे पत्नी को कुछ भी नहीं देना पड़े।
ब्रूस की इस हरकत से बेहद नाराज जस्टिस ने कहा कि यह हरकत व्यक्तिगत तौर और सार्वजनिक नजरिए से भी गैरजिम्मेदाराना है। इस सजा के लिए कोर्ट ने ब्रूस को 30 दिन के लिए जेल भेज दिया। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा है कि उसे रोजाना अपनी पूर्व-पत्नी को 2000 डॉलर देने होंगे, जब तक कि वह कोर्ट के सामने अपनी मंगेतर को पेश नहीं करता है।
बेचारे बिजनेसमैन को तो डबल नुकसान हो गया एक तरफ सारी जमापूंजी भी गई, जेल भी जाना पड़ा और पत्नी को रोजाना 2000 डॉलर भी देने पड़ेंगे। यानी चारों खाने चित्त। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree