लॉकडाउन की वजह से लगभग सभी सीरियल्स की शूटिंग रुकी हुई है, ऐसे मे कुछ एक्टर्स और आर्टिस्ट सोशल मीडिया पर खुद को एक्टिव कर लोगों को याद में बने रहने की कोशिश कर रहे हैं। इन सबमें मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा पीछे नहीं है उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बेइज्जती का कच्चा-चिट्ठा खोल कर रख दिया।
कपिल शर्मा शो में कई एक्टर्स अपने दिल की बात कहते हैं लेकिन दीपिका के सामने कपिल ने अपने दिल का दर्द रख दिया और बताया कि किस तरह रणवीर ने उन्हें सबके सामने बेइज्जत किया।
कपिल शर्मा भी शो में खूब खुलासे करते रहते हैं। इस बार उन्होंने रणवीर सिंह को लेकर मजेदार खुलासा किया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा के शो का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह अभिनेता रणवीर सिंह से जुड़ा एक किस्सा बताते हैं। यह किस्सा कपिल शर्मा, रणवीर सिंह की पत्नी और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को बताते हैं, जो शो में मेहमान के तौर पर नजर आ रही हैं।
वीडियो में कपिल शर्मा दीपिका पादुकोण से कहते हैं कि रणवीर सिंह ने अपनी शादी में उन्हें बहुत अपमानित किया था। वीडियो में कपिल शर्मा रणवीर के बारे में दीपिका से बताते हुए कहते हैं, 'रणवीर ने मेरे को शादी में बुलाकर जो अपमानित किया न मुझे। पता हैं उसने क्या किया ? आप तो वहां थीं नहीं, उस तरफ थीं, मेहमानों से मिलने गई थीं।'
कपिल शर्मा ने वीडियो में आगे कहा, 'रणवीर मुझे बुलाकर कहते हैं देख दीपिका ले गया मैं। इस तरह कौन अपमानित करता है।' कपिल शर्मा की इस बात पर दीपिका पादुकोण ठहाके लगाकर हंसने लगी हैं और कहती हैं कि 'यह सच है।' कपिल शर्मा और दीपिका पादुकोण का यह थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इन दोनों कलाकारों के फैंस इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
आगे पढ़ें
लॉकडाउन की वजह से लगभग सभी सीरियल्स की शूटिंग रुकी हुई है, ऐसे मे कुछ एक्टर्स और आर्टिस्ट सोशल मीडिया पर खुद को एक्टिव कर लोगों को याद में बने रहने की कोशिश कर रहे हैं। इन सबमें मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा पीछे नहीं है।