Home Gossip Lockdown Marriage Couple Got Married On The Border Of Up And Uttarakhand

लॉकडाउन में शादी करना बना फैशन, बॉर्डर पार जाने की नहीं मिली इजाजत तो सीमा पर ही पढ़ा निकाह

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Asif Iqbal Updated Thu, 21 May 2020 03:55 PM IST
विज्ञापन
concept pic
concept pic - फोटो : concept
विज्ञापन

विस्तार

पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। राज्यों की सीमा सील हैं। अगर इस बीच किसी की शादी तय हो रखी हो तो वो क्या करे? आप कहेंगे कि शादी का क्या वो तो बाद में भी हो जाएगी लेकिन नहीं कुछ बेसब्रे ऐसे भी होते हैं जिन्हें तय तारीख में ही शादी करनी है फिर चाहे लॉकडाउन ही क्यों ना हो। हाल ही में ऐसा ही कुछ उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर देखने को मिला।
देशभर में लागू लॉकडाउन के कारण जब दूल्हा- दुल्हन को एक-दूसरे के राज्य जाने की अनुमति नहीं मिली, तो उन्होंने अपने-अपने राज्यों की सीमा पर ही निकाह कर एक-दूसरे को कबूल किया। उत्तराखंड के टिहरी में कोठी कालोनी के मोहम्मद फैसल का निकाह उत्तर प्रदेश में बिजनौर के नगीना की आयशा से बुधवार को होना तय हुआ था। आयशा के परिजन ने बताया कि बारात बुधवार को आनी थी, मगर लॉकडाउन के कारण दूल्हा पक्ष को उत्तर प्रदेश में आने की इजाजत नहीं मिल सकी।
 
शादी के लिए दूल्हा उत्तराखंड के टिहरी से पहुंचा था और दुल्हन जनपद बिजनौर के नगीना से यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर पहुंची थी। उत्तराखंड से बाहर जाने की अनुमति नहीं मिलने पर दूल्हा उत्तराखंड के ही जिला प्रशासन की अनुमति लेकर यूपी की सीमा तक पहुंचा गया। दुल्हन पक्ष को भी बॉर्डर पर ही बुला लिया गया। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष तय की गयी तारीख पर ही निकाह करना चाहते थे, इसलिए प्रशासन से इजाजत लेकर दोनों राज्यों की सीमा पर निकाह पढ़ाया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान दोनों राज्यों की पुलिस भी मौजूद रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree