Home Gossip People Went To Stadium With Crane To See The Bike Race

मैच देखने के लिए प्रशंसकों ने निकाला ऐसा जुगाड़ कि प्रशासन के फूल गए हाथ-पांव

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Asif Iqbal Updated Thu, 23 Jul 2020 04:50 PM IST
विज्ञापन
डिजाइन पिक्चर
डिजाइन पिक्चर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

दुनिया में धीरे-धीरे सीमित सीटिंग संख्या में सभी स्टेडियम, रेस्टोरेंट खोले जा रहे हैं, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोगों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के लिए कहा जा रहा है। लेकिन बात मनोरंजन की हो तो भला कोई अपने आपको इस सुख से कैसे वंचित रख सकता है। स्टेडियम में मैच हो और 25 प्रतिशत लोगों को ही मैच देखने की इजाजत हो तो बाकी के फैन क्या करेंगे ? जाहिर सी बात है अपने जुगाड़ू दिमाग का इस्तेमाल करेंगे लेकिन जो पोलैंड में हुआ उसे देख आपको हैरानी भी होगी और हंसी भी आएगी। 
पोलैंड के लब्लिन शहर में 13 हजार लोगों की क्षमता वाले स्टेडियम में बाइक रेस हुई, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए स्टोडियम की सिर्फ 25 प्रतिशत सीटें ही बुक की गईं। लेकिन रेस के प्रशंसकों को तो ये रेस देखनी थी, इसलिए इस रेस के फैंस ने नया तरीका निकाला मैच देखने का और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का।
डेली मेल की खबर के अनुसार रेस देखने के लिए प्रशंसकों ने 21 क्रेनों को किराए पर लिया. हर क्रेन पर जगह के मुताबिक लोग चढ़ गए. इसके बाद क्रेन्स को उठाया गया। पूरे रेस के दौरान फैंस ने क्रेन के ऊपर से रेस का मजा लिया। इन क्रेन्स को स्टेडियम के चारों तरफ दूर-दूर खड़ा कराया गया था। साथ ही कुछ क्रेन्स स्टैंडिंग लॉबी में खड़ी की गई थीं, ताकि प्रशंसक करीब 65 फीट ऊपर से रेस का मजा ले सकें। 
रेस खत्म होने के बाद प्रशंसकों ने क्रेन के ऊपर से ही आतिशबाजी कर जश्न भी मनाया। ये सभी क्रेन लगभग स्टेडियम के फ्लड लाइट्स तक पहुंच गए थे। रेस शुरू होने से पहले तीन क्रेन बुक किए गए थे, लेकिन थोड़ी ही देर में ये बढ़कर 9 और उसके बाद 21 हो गईं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree