Home Gossip Ubereats Get Trolled After Zomato In Social Media

Zomato ने की खता तो UberEats को क्यों मिल रही सजा

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Thu, 01 Aug 2019 02:45 PM IST
विज्ञापन
डिजाइन पिक्चर
डिजाइन पिक्चर - फोटो : self
विज्ञापन

विस्तार

भूख लगने पर खाना खाया जाता है इससे ज्यादा एक आम किताब में नहीं पढ़ाया जाता, लेकिन हमारे देश में कुछ ऐसे ज्ञानी भी हैं जो खाना लाने वाले का धर्म भी जरूर देखते हैं। मामला Zomato से जुड़ा हुआ है, पं अमित शुक्ल नाम के एक महाशय ने निश्चय किया कि वो अब से हिन्दू धर्म के अलावा किसी धर्म के डिलिवरी पर्सन से खाना मंज़ूर नहीं करेंगे।
इसके लिए उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट @NaMo_SARKAAR से जोमैटो को टैग कर कहा कि उन्होंने नॉन-हिन्दू राइडर की वजह से अपना ऑर्डर कैंसल कर दिया, जिसका रिफंड नहीं दिया गया। 
अब जोमैटो की बारी थी और जो सोशल मीडिया पर ठीक-ठाक वक्त बिताते हैं, वो जानते हैं कि जोमैटे अपने फूड डिलवरी सर्विस के अलावा ट्वीट की वजह से भी चर्चा में रहता है इस मौके पर भी जोमैटो के जवाब ने लोगों का दिल जीत लिया। जोमैटो ने ट्वीट कर कहा कि खाने का कोई धर्म नहीं होता खाना खुद एक धर्म है। 


सोशल मीडिया पर मुद्दा गरमाने के बाद पंडित जी ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। इस मामले पर ऊबर ईट्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जोमैटो का समर्थन किया। ‘उबर ईट्स’ ने 31 जुलाई को ट्विटर पर ‘जोमैटो’ के समर्थन में लिखा, ' जोमैटो हम आपके साथ हैं।’ 
इस ट्वीट के बाद वो हुआ जिसकी शायद एक आम इंसान ने उम्मीद तो नहीं की थी। कई लोग अचानक UberEats को अनइंस्टॉल करने लगे। यह संख्या ऐसी बढ़ी कि ट्विटर पर #BoycottUberEats नंबर वन पर ट्रेंड करने लगा।  हालांकि, इस हैशटैग को ट्रेंड करवाने वालों की संख्या में उन लोगो का ही संख्याबल मौजूद है जो हर मसले में अपना मजा ढूंढ़ ही लेते हैं।













विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree