Home Gossip Vladimir Putin Uses Windows Xp Operating System

सबसे बड़े देश के राष्ट्रपति आज भी इस्तेमाल करते हैं बाबा आदम के जमाने वाला कंप्यूटर

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: नीलम त्रिपाठी Updated Thu, 19 Dec 2019 12:53 PM IST
विज्ञापन
CONCEPT
CONCEPT - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

मार्केट में जैसे ही नई चीज आती है लोग उसे ट्राई करने की फिराक में रहते हैं यही वजह है कि कई फोन मार्केट में आते हैं और आते ही आउट ऑफ स्टॉक हो जाते हैं। यहां तक कि अपने कंप्यूटर सिस्टम में भी हम लेटेस्ट वर्जन का इस्तेमाल करना ही पसंद करते हैं लेकिन क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़े देश रूस के राष्ट्रपति आज भी Windows XP का इस्तेमाल करते हैं। 
व्लादिमीर पुतिन की एक फोटो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रही है जिसे पिछले महीने क्रेमलिन प्रेस ने रिलीज किया था। इस फोटो में वे एक स्क्रीन के सामने बैठे हैं, जिसमें डेस्कटॉप के ब्रैकग्राउंड में क्रेमलिन की पिक्चर है। स्क्रीन के बॉटम में नीले रंग का टॉक्सबार है, जिससे पता चलता है कि उनके कंप्यूटर में अभी भी  Windows XP है।
आपको बता दें, माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम  Windows XP को 2001 में शुरू किया था और  2014 से इसे सपोर्ट देना बंद कर दिया था। इसका आखिरी सिक्युरिटी अपडेट 2014 में आया था। साथ ही अपने यूजर्स को अलर्ट भी भेजा था कि अगर कोई इसका इस्तेमाल जारी रखता है तो उसे वायरस का जोखिम है।
रूस ने अपने सरकारी कामकाज में विदेशी सॉफ्टवेयर पर प्रतिबंध लगाए हुए हैं और कुछ को सीमिति प्रतिबंधों के साथ अनुमति दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यही वजह है कि पुतिन के कंप्यूटर को अपग्रेड नहीं किया गया होगा।
लेटेस्ट Windows 10 सिस्टम को सिर्फ उन्हीं कंप्यूटर पर इस्तेमाल किया जा रहा है, जिनमें गोपनीयता बरकरार रखने की जरूरत नहीं होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यही वजह है कि पुतिन के लिए यह नए वर्जन उपयोगी नहीं हैं, क्योंकि हेड के तौर पर सभी टॉप-सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स एक्सेस करते हैं। ऑफिशियल पिक्चर बताती हैं कि पुतिन क्रेमलिन ऑफिस के साथ मॉस्को उपनगर स्थित आवास पर भी वह Windows XP का इस्तेमाल करते हैं।
76 साल के पुतिन टेक्नोसेवी नहीं है। ऐसा कहा जाता है कि उनके पास स्मार्टफोन नहीं है। 2017 में स्कूली बच्चों से कहा था कि वे इंटरनेट का इस्तेमाल कभी-कभी करते हैं। यह भी कहा था कि वे इंस्टाग्राम पर भी नहीं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree