अगर आप अपने काम में मशगूल हैं और तभी आपके कान में मकड़ी आकर गुदगुदी करने लग जाए तो आपको कैसा लगेगा। यकीनन डर लगेगा और ऐसे ही डर का सामना किया ओली थर्स्ट ने।
अमेरिका में एक महिला प्लंबर ओली थर्स्ट को हेडफोन लगाने के बाद गुदगुदी का एहसास हुआ जिसके बाद उन्होंने हेडफोन को कान से हटाकर देखा तो दंग रह गई। दरअसल, हेडफोन की नरम पैडिंग के अंदर एक बड़ी मकड़ी मौजूद थी। जिसे देख ओली के पैरों से जमीन खिसक गई।
ओली ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि "मैं अपने कान में गुदगुदी महसूस कर रही थी। वो मकड़ी बाहर आना चाहती थी।" लोगों ने ओली की पोस्ट के पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।
तो अगली बार आप हेडफोन लगाएं तो थोड़ा ध्यान दें कहीं किसी मकड़ी का आपके कानों को गुदगुदाने का प्लान ना हो।
आगे पढ़ें
अगर आप अपने काम में मशगूल हैं और तभी आपके कान में मकड़ी आकर गुदगुदी करने लग जाए तो आपको कैसा लगेगा। यकीनन डर लगेगा और ऐसे ही डर का सामना किया ओली थर्स्ट ने।