Home History Empress Market Of Karachi Named After Queen Victoria

भारत की महारानी पर रखा गया पाकिस्तान के सबसे मशहूर मार्केट का नाम!!

Updated Fri, 06 May 2016 05:12 PM IST
विज्ञापन
cover-express
cover-express
विज्ञापन

विस्तार

वैसे तो पाकिस्तान का नाम आने पर कई लोग संदेह और नफरत की नजर से देखें, मगर इस बात में किसी को कोई शक नहीं होगा कि भारत और पाकिस्तान के कल्चर, खाने, भाषा और रहन-सहन में काफी समानताएं हैँ।
2-express
जो स्थान भारत में मुंबई का है, वही एहमियत पाकिस्तान में कराची शहर रखता है। देश की राजधानी हो या न हो, मगर दुनिया के सामने बोलबाला इन्हीं शहरों का है। इसी में शहर में बनी-बसी दुनिया भर में मशहूर मार्केट – महारानी बाजार, जिसे लोग एम्प्रेस मार्केट नाम से जानते हैं।     3-express कराची शहर के सदर में ने इस मार्केट को अंग्रेजो बनाया था। दुनिया भर में कराची के एम्प्रेस मार्केट काफी मशहूर है। इस शहर के सबसे व्यस्त और पापुलर शॉपिंग स्पॉट में से एक एम्प्रेस मार्केट, एक ऐतिहासिक स्थल भी है। इस मार्केट फेमस होने का सबसे बड़ा कारण यह है कि यहां सब कुछ मिलता है।    

कैसे पड़ा यह नाम1-express

10 नवंबर 1884 को इस मार्केट बुनियाद रखी गई थी और 21 मार्च 1889 में यह मार्केट बन कर तैयार हुआ। मल्लिका-ए-हिंद यानि भारत की महारानी विक्टोरिया की याद में बने इस मार्केट को एम्प्रेस मार्केट नाम दिया गया।    

मार्केट इतिहास7-express

उस समय इस मार्केट को बनामे में 1 लाख 20 हजार रुपए का खर्च आया। इस मार्केट को बनाने के लिए जयपुर के सुर्ख तराशे हुए पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है। पाकिस्तान में इस मार्केट को आर्किटेक्टर की मुंह बोलता सबूत माना जाता है। इस इतारत का नक्शा और डिजाइन जेम्स स्ट्रैचन ने बनाया।    

आजादी के संग्राम देखा है1-express

इस मार्केट के लिए एक ऐसी जगह को तलाशा गया, जहां से यह आसानी से नजरों में आ जाए। इसके लिए इसमें 140 फुट ऊंची मीनार भी बनाई गई। इसके अलावा इस मार्केट की सरजमीं ने 1857 की लड़ाई के सिपाहियों के बेरहम मौत भी देखी है। विद्रोह की आवाज को दबाने के लिए उन सिपाहियों के सिर तोप के गोलों से उड़ा दिए गए थे।    

कैसी है बनावट4-express

इस मार्केट की शुरुआत में 40 फुट के चौड़े 4 गलियारे बनाए गए, जिसमें कुल 280 दुकानें थीं। मगर गुजरते वक्त के साथ इनकी तादाद में इजाफा होता गया। इस मार्केट की रौनक का अंदाजा इस बात से लगाया जाता है कि इस मार्केट में देर रात तक आम बाशिंदों का हुजूम लगा रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree