Home History Mazar Of Naugaja Peer

नौगजा पीर यहां चढ़ावे में चढ़ती हैं घड़ियां

Updated Thu, 19 May 2016 04:35 PM IST
विज्ञापन
5285_1
5285_1
विज्ञापन

विस्तार

वैसे तो यहां पर बहुत से ऐसे मंदिर और पीर मज़ारे मिल जाएंगी जो किसी ना किसी खास वजह से प्रसिद्ध है, लेकिन नौगजा पीर जिसमें की हिन्दू और मुस्लिम दोनों की आस्था हैं, अपनी एक अलग ही वजह के लिए प्रसिद्ध है। दरअसल हमारे देश भारत में कई धार्मिक स्थलों पर बहुत ही विचित्र परम्परायें प्रचलित है। इस मज़ार पर भी कुछ ऐसा ही होता है। इस जगह भक्तगण अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए घड़ी चढ़ाते हैं।

प्रसिद्ध नौगजा पीर, 9 गज थी इनकी लम्बाई9f1738fe1f0417921451e7133c5d8995

नौगजा पीर कि मजार पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर शाहबाद कस्बे से सात किलोमीटर दूर हाईवे नंबर 1 पर स्थित है। इस मज़ार के बारे में कहा जाता है कि यह मजार एक ऐसे पीर की है जिनकी लम्बाई 9 गज थी और जो कि हरियाणा के शाहबाद में 500 A.D. में रहे थे। इसलिए यहां पर बनी मजार कि लम्बाई भी 9 गज है।

दो कारणों से प्रसिद्ध है यह जगह

आपको बता दे की यह जगह दो कारणों से प्रसिद्ध है। पहली तो यह कि, यह जगह हिन्दू और मुस्लिम एकता कि प्रतिक है क्योकि यहां पर एक ही जगह मुस्लिम संत कि मजार और हिन्दूओं के भगवान शिव का मंदिर है।

चढ़ावे में चढ़ती है घड़ियांNaugajagate

दूसरी वजह थोड़ी अजीब भी है और हैरान करने वाली भी। दूसरी वजह यह है कि इस मज़ार पर श्रद्धालु चढ़ावे में घड़िया चढ़ाते है। अगर आप यहां पर जाते हैं, तो आपको यहां पर आपको करीने से सजाई हुई घड़ियां नजर आएंगी।

क्या है यहां के लोगों की मान्यता

यह परम्परा कब व कैसे शुरू हुई इसके बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं हैं, लेकिन कहा जाता है कि हाईवे पर वाहन चालकों को सबसे ज्यादा चिंता समय पर और सुरक्षित पहुंचने कि होती है। ऐसे में यहां शीश नवा कर जहां वे सुरक्षित यात्रा कि मनोकामना मांगते है, वही घड़ी चढ़ा कर यह दुआ मांगते है कि समय पर अपनी मंजिल में पहुंच जाए। मान्यता है कि ऐसा करने से उनकी यात्रा सफल होती है।

देखरेख का जिम्मा रेडक्रास को5273_3इस पीर की देखरेख का जिम्मा रेडक्रॉस के पास है। यहां पर इतनी अधिक घड़िया चढ़ती है कि बाद में रेडक्रॉस को उन्हें बेचना पड़ता है। इन पैसों से ही मज़ार की देखभाल की जाती है और सेवादारों को वेतन दिया जाता है।


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree