Home History The Second Longest Continuous Wall In The World

कुम्भलगढ़ फोर्ट में है वर्ल्ड की दूसरी सबसे लम्बी दीवार

Rahul Ashiwal/Firkee.in Updated Sun, 30 Oct 2016 11:32 AM IST
विज्ञापन
kumbhalgarh-fort-stay-rajasthan
kumbhalgarh-fort-stay-rajasthan
विज्ञापन

विस्तार

चीन की ”The Great Wall Of China” के बारे में तो सुना ही होगा जो दुनिया के सात अजुबों में शामिल है और विश्व कि सबसे बड़ी दीवार है, पर क्या आपने विश्व कि दूसरी सबसे लम्बी दीवार के बारे में सुना है जो कि भारत में स्थित है?...जी हां दुनिया की सबसे लम्बी दूसरी दीवार भारत के राजस्थान में ही है। आइए बताते है इस दीवार के बारे में और इससे जुड़ी रोचक कहानी के बारे में....
 

विश्व कि दूसरी सबसे लम्बी दीवार

kumbhalgarhfort_6

दरअसल हम बात कर रहें हैं राजस्थान के राजसमंद जिले में स्थित कुम्भलगढ़ फोर्ट की दीवार की जो कि 36 किलोमीटर लम्बी तथा 15 फीट चौड़ी है। इस फोर्ट का निर्माण महाराणा कुम्भा ने करवाया था। कुम्भलगढ़ का दुर्ग राजस्थान ही नहीं भारत के सभी दुर्गों में विशिष्ठ स्थान रखता है। यह दुर्ग समुद्रतल से करीब 1100 मीटर कि ऊचाईं पर स्थित है।
 

कुम्भलगढ़ फोर्ट का निर्माण

kumbhalgarh-fort1-640x330

कुम्भलगढ़ फोर्ट का निर्माण सम्राट अशोक के दूसरे पुत्र सम्प्रति के बनाये दुर्ग के अवशेषों पर किया गया था। इस दुर्ग के पूरा होने में 15 साल ( 1443-1458 ) लगे थे। दुर्ग का निर्माण पूर्ण होने पर महाराणा कुम्भा ने सिक्के बनवाये थे जिन पर दुर्ग और इसका नाम अंकित था।
 

360 से ज्यादा मंदिर

kumbhalgarh-temples

दुर्ग कई घाटियों व पहाड़ियों को मिला कर बनाया गया है जिससे इसे एक अलग ही प्राकृतिक सुरक्षा मिली हुई है जिसे पाकर ये दुर्ग अजेय रहा। इस दुर्ग में ऊंचे स्थानों पर महल, दिर व आवासीय इमारते बनायीं गई और समतल भूमि का उपयोग कृषि कार्य के लिए किया गया वही ढलान वाले भागों का उपयोग जलाशयों के लिए किया गया, कहा जाता है की इस दुर्ग को किसी और पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं थी। इस दुर्ग के अंदर 360 से ज्यादा मंदिर हैं जिनमे से 300 प्राचीन जैन मंदिर तथा बाकी हिन्दू मंदिर हैं।
 

कुम्भलगढ़ की आंख

maxresdefault

इस दुर्ग के भीतर एक और गढ़ है जिसे कटारगढ़ के नाम से जाना जाता है, इसे कुम्भलगढ़ की आंख भी कहा जाता है। यह गढ़ सात विशाल द्वारों व मजबूत दीवारों से सुरक्षित है। इस गढ़ के शीर्ष भाग में बादल महल है व कुम्भा महल सबसे ऊपर है। महाराणा प्रताप की जन्म स्थली कुम्भलगढ़ एक तरह से मेवाड़ की संकटकालीन राजधानी रहा है।
 

गौरवशाली इतिहास

Ram_Pol

महाराणा कुम्भा से लेकर महाराणा राज सिंह के समय तक मेवाड़ पर हुए आक्रमणों के समय राजपरिवार इसी दुर्ग में रहा। यहीं पर पृथ्वीराज और महाराणा सांगा का बचपन बीता था। महाराणा उदय सिंह को भी पन्ना धाय ने इसी दुर्ग में छिपा कर पालन पोषण किया था। हल्दी घाटी के युद्ध में हार के बाद महाराणा प्रताप भी काफी समय तक इसी दुर्ग में रहे।
 

निर्माण कार्य में आईं बहुत अड़चने

kumbhalgarhfort_6

इसके निर्माण कि कहानी भी बड़ी दिलचस्प है। 1443 में राणा कुम्भा ने इसका निर्माण शुरू करवाया पर निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ पाया, निर्माण कार्य में बहुत अड़चने आने लगी। राजा इस बात पर चिंतित हो गए और एक संत को बुलाया। संत ने बताया यह काम तभी आगे बढ़ेगा जब स्वेच्छा से कोई मानव बलि के लिए खुद को प्रस्तुत करे। राजा इस बात से चिंतित होकर सोचने लगे कि आखिर कौन इसके लिए आगे आएगा। तभी संत ने कहा कि वह खुद बलिदान के लिए तैयार है और इसके लिए राजा से आज्ञा मांगी।

संत ने बताया उपाय

11-05-01-fort

संत ने कहा कि उसे पहाड़ी पर चलने दिया जाए और जहां वो रुके वहीं उसे मार दिया जाए और वहां एक देवी का मंदिर बनाया जाए। ठीक ऐसा ही हुआ और वह 36 किलोमीटर तक चलने के बाद रुक गया और उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया। जहां पर उसका सिर गिरा वहां मुख्य द्वार ” हनुमान पोल ” है और जहां पर उसका शरीर गिरा वहां दूसरा मुख्य द्वार है।

मजदूरों के लिए 50 किलो घी और 100 किलो रूई का प्रयोग7609703-ram-pol-kumbhalgarh-fort-0

महाराणा कुंभा के रियासत में कुल 84 किले आते थे जिसमें से 32 किलों का नक्शा उसके द्वारा बनवाया गया था। कुंभलगढ़ भी उनमें से एक है। इस किले की दीवार की चौड़ाई इतनी ज्यादा है कि 10 घोड़े एक ही समय में उसपर दौड़ सकते हैं। एक मान्यता यह भी है कि महाराणा कुंभा अपने इस किले में रात में काम करने वाले मजदूरों के लिए 50 किलो घी और 100 किलो रूई का प्रयोग करते थे जिनसे बड़े बड़े लेम्प जला कर प्रकाश किया जाता था।
 

अजेय रहा दुर्ग...लेकिन

org_krmp611

इस दुर्ग के बनने के बाद ही इस पर आक्रमण शुरू हो गए लेकिन एक बार को छोड़ कर ये दुर्ग प्राय: अजेय ही रहा है। उस बार भी दुर्ग में पीने का पानी खत्म हो गया था और दुर्ग को बहार से चार राजाओ कि सयुक्त सेना ने घेर रखा था यह थे मुगल शासक अकबर, आमेर के राजा मान सिंह, मेवाड़ के राजा उदय सिंह और गुजरात के सुल्तान। लेकिन इस दुर्ग की कई दुखांत घटनाये भी है जिस महाराणा कुम्भा को कोई नहीं हरा सका वही परमवीर महाराणा कुम्भा इसी दुर्ग में अपने पुत्र उदय कर्ण द्वारा राज्य लिप्सा में मारे गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree