Home Inspire Chirstmas 2019 Goa Traffic Police Distribute Chocolate And Spread Road Safety Message

इस राज्य में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पुलिस करा रही मुंह मीठा

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Wed, 25 Dec 2019 01:51 PM IST
विज्ञापन
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

पिछले कुछ महिनों से देश में ट्रैफिक पुलिस देश का डर नियमों का उल्लंघन करने वालों के जहन में इस कदर बैठ गया कि लोगों ने अपनी जेब का ख्याल रखते हुए नियमों से चलना शुरू कर दिया है, लेकिन क्या हो जब यहीं चालान काटने वाले आपके ट्रैफिक नियम तोड़ने पर आपको चॉकलेट दे?

आप कहेंगे भला ये कैसे हो सकता है भला पुलिस चालान के बदले चॉकलेट क्यों देगी, दरअसल बात कुछ यूं है कि क्रिसमस के उमंग में गोवा की यातयात पुलिस ने मंगलवार को नगर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को शिक्षित करने का अनोखा तरीका अपनाया।
सांता क्लाउज के वेश में यातायात पुलिस के सिपाहियों ने चॉकलेट बांटे और मोटर चालकों तथा दुपहिया चालकों को शिक्षित किया और उन्हें यातायात सुरक्षा नियमों की जानकारी दी। पणजी यातायात पुलिस के निरीक्षक ब्रैंडन डीसूजा ने कहा, ''हमने उल्लंघन करने वालों को पकड़ा और उनकी सुरक्षा के बारे में उन्हें शिक्षित किया।
हमने इस अवसर पर विशेष तरीके से संदेश फैलाया'' उन्होंने कहा कि कई दुपहिया चालक बिना आईएसआई मार्का वाले हेलमेट पहने हुए पाए गए या उन्होंने स्ट्रैप सही तरीके से नहीं लगाए हुए थे वहीं मोटर चालक बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाते पाए गए।
वाहन चालक सांद्रा अलवारेस ने कहा, ''इस अनोखे तरीके से वाहन चालकों को शिक्षित करने के लिए हम यातायात पुलिस को धन्यवाद देते हैं। यह संदेश प्रसारित करने का सही तरीका है। इस बीच गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि पर्यटकों की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
उन्होंने कहा,  ''25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर के बीच सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। भीड़भाड़ वाले इलाकों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सड़कों पर पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree