Home Inspire Fastest Deliveries In International Cricket

इनसे ज्यादा तेज बॉलिंग दुनिया में कोई नहीं कर सका

Updated Mon, 16 Nov 2015 01:23 PM IST
विज्ञापन
cover-fast-bolwers
cover-fast-bolwers
विज्ञापन

विस्तार

तेज गेंदबाजी क्रिकेट का बहुत अहम हिस्सा हैं। हर पारी की शुरूआत से लेकर और अंत तक तेज गेंदबाजों की अहमियत बहुत ज्यादा है। क्रिकेट के इतिहास में कई बड़े तेज गेंदबाज हुए हैं। कई गेंदबाजों ने सटीकता, एकाग्रता और प्रदर्शन के दम पर अपना अलग मुकाम बनाया है। लेकिन कुछ तेंज गेंदबाज ऐसे भी हैं जिनकी रफ्तार ही बल्लेबाज के मन में डर पैदा कर देती है। ये इतनी तेज गेंदबाजी कर सकते हैं कि इनकी स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो सकती है। आज हम आपको बताने वाले हैं क्रिकेट इतिहास के वो गेंदबाज हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय करियर में 160 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंक चुके हैं: 5-starc मौजूदा समय के सबसे तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने हाल ही में दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में अपना नाम लिखवाया है। उन्होंने पर्थ के वाका स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ रॉस टेलर को 160.4 किमी की गेंद डालकर अपना नाम इस रिकॉर्डबुक में लिखवाया। 4-thompson पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेंज गेंदबाज जैफ थॉम्पसन को सर्वकालिक सबसे तेंज गेंदबाज कहा जाता है। 1970 के समय में क्रिकेट के दर्शक और विशेषज्ञ थॉम्पसन को सबसे तेज कहा जाता है। 1975 में नेट सेशन में उनकी स्पीड 160.4 किमी आंकी गई। 1975 में उन्होंने 160.5 किमी की रफ्तार से गेंद डाली। 3-lee ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली को रफ्तार का सौदागर भी कहा जाता था। ब्रेट ली के दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज हैं। ली ने 160.8 किमी की रफ्तार से गेंद फेकी, जो तीसरी सबसे तेज गेंद थी। उन्होंने 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में यह कारनामा किया। 2-tait ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज शॉन टेट भी दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक हैं। गुलेल की जैसे एक्शन वाले टेट, लगातार 155 किमी की रफ्तार से गेंद फेंक सकते हैं। टेट ने दो बार 160 की स्पीड से ऊपर गेंद फेंकी है। पाकिस्तान के खिलाफ 2010 में उन्होंने 160.7 किमी की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। 2010 में ही टेट ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 161.1 किमी की रफ्तार से गेंद फेंकी, जो दूसरी सबसे तेज गेंद है। 1-akhtar रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के गेंदबाज शोएब अख्तर ने विश्व क्रिकेट की सबसे तेज गेंद डाली। 2003 विश्व में इंग्लैंड के खिलाफ शोएब ने 161.3 किमी की रफ्तार से गेंद डाली। यह गेंद दुनिया की सबसे तेज गेंद है। शोएब 160 किसी से ऊपर गेंद फेंकने वाले इकलौते गैर-ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। इन वीडियोज में देखिए किस रफ्तार ये आईं ये गेंदे: https://youtu.be/WsHzMciP5X8 ये है मिचेल स्टार्क की सबसे तेज गेंद https://youtu.be/AYsWdJ3mYnM
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree