Home Inspire Google Doodle Celebrates Yoga Guru Bks Iyengars Birth Anniversary

योग गुरु अयंगर के जन्मदिन पर गूगल का 'योग' डूडल

Updated Mon, 14 Dec 2015 12:04 PM IST
विज्ञापन
health-and-beauty-google-giving-tribute-to-world-famous-yoga-guru-bks-iyengar-life-style-online-news-in-hindi-india
health-and-beauty-google-giving-tribute-to-world-famous-yoga-guru-bks-iyengar-life-style-online-news-in-hindi-india
विज्ञापन

विस्तार

प्रसिद्ध भारतीय योग गुरु बीकेएस अयंगर के 97वें जन्मदिन पर गूगल ने एनिमेटेड डूडल के जरिये श्रद्धांजलि दी है। अयंगर योगा स्कूल के संस्थापक बीकेएस अयंगर को फादर ऑफ मॉर्डन योगा माना जाता है। 'गूगल डूडल' में उन्हें एनिमेशन के जरिये योग करते हुए दिखाया गया है। जानिए योग गुरु अयंगर से जुड़ी रोचक बातें :

6 साल की उम्र से शुरु किया योग

योग गुरु बीकेएस अयंगर का जन्म 14 दिसंबर, 1918 को कर्नाटक के बेल्लुर में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनका नाम बेल्लुर कृष्णामचार सुंदरराजा अयंगर रखा गया था। बचपन में अक्सर बीमार रहने वाले अयंगर 6 साल के हुए तब उन्होंने अपने शिक्षक टी. कृष्णामचार्य से योग सीखा। वह अंग्रेजी जानते थे इसलिए दो साल बाद उन्हें योग के प्रचार के लिए पुणे भेज दिया गया।

पश्चिमी देशों में योग का परिचय

imagesवर्ष 1952 में उन्हें प्रसिद्ध वायलिन वादक यहूदी मेनुहिन से मिलने का मौका मिला, जिन्होंने अयंगर का परिचय पश्चिमी दुनिया से कराया और उन्हें यूरोप, अमेरिका तथा अन्य देशों में योग पर व्याख्यान देने और वहां इसके बारे में बताने का अवसर मुहैया कराया।

'अष्टांग शैली' की शुरुआत

iyengarpranayama.pngधीरे-धीरे उन्होंने 'अयंगर योग' का विकास किया और अपने अभ्यास से योग सूत्र का अर्थ जाना, जो शरीर, दिमाग और भावनाओं को जोड़ता है। यह 'अष्टांग शैली' आज दुनियाभर में मान्य है और इसका अभ्यास दुनियाभर के योग प्रशिक्षक करते हैं।

100 प्रभावशाली लोगों में से एक

6rptiaailjfxवहीं 2004 में टाइम मैगजीन की 100 सबसे ज्यादा प्रभावशाली लोगों की सूची में भी अयंगर का नाम शामिल किया गया था।

आग के हवाले योग क्लास

ESTES PARK, COLORADO-SEPT. 28, 2005-Sri B.K.S. Iyengar, recognized world-wide as a yoga master, taught an Iyengar Intennsive class to 800 students at The 10th Annual Yoga Journal Colorado Conference in Estes Park. Mr. Iyengar is the world's foremost living yogi and lives in India. He is 86 years-old and says that this is his last American trip to teach his pratice. Mr.Iyengar sits in a chair at the stage and greets the students at the beginning of the last day of the Iyengar Intensive class on Wednesday. (LYN ALWEIS/THE DENVER POST)अयंगर ने बताया था, मेरी उम्र महज 18 साल थी। 1938 का वक्त था, जिस क्लास में मैं योग सिखाता था, उसे जला दिया गया। उस वक्त काला जादू चलन में था, इसलिए योग का अस्तित्व में रहना मुश्किल हो रहा था। लोगों ने योग को लेकर कड़ा विरोध जताया और दलील दी कि यह साइंस नहीं है। उनके मुताबिक, यह पागलों, घर का त्याग कर चुके लोगों और भावनात्मक तौर पर कमजोर लोगों के लिए है। इसके बावजूद मैं पुणे में बना रहा।अयंगर ने बताया कि लोगों ने अपने हमले जैसे-जैसे तेज किए, वैसे-वैसे वह मजबूत होते गए।

दो वक्त का खाना जुटाना भी मुश्किल

iyengarपुणे में तीन सालों में मेरे लिए दो वक्त का खाना जुटाना भी काफी मुश्किल रहा। उस वक्त एक प्लेट चावल की कीमत 2 आने थी, लेकिन मेरे लिए वो भी जुटाना बहुत मुश्किल था।

दुनिया ने किया सलाम

चीन के डाक विभाग ने उनके सम्मान में वर्ष 2011 में डाक टिकट जारी किया था। जबकि सैन फ्रांसिस्को ने 3 अक्टूबर 2005 को बीकेएस अयंगर दिवस के रूप में मनाया। अयंगर को 1991 में पद्मश्री, 2002 में पद्मभूषण और 2014 में पद्मविभूषण से नवाजा गया था।  
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree