Home Inspire Man Has Only Only 3rs In Pocket And Found Rs 40000 And He Return

जेब में थे सिर्फ 3 रूपये बस स्टॉप पर पड़े मिले 40 हजार, पेश की ईमानदारी की नई मिसाल

टीम फिरकी,नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Mon, 04 Nov 2019 03:11 PM IST
विज्ञापन
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

ईमानदारी की वैसे तो आपने कई कहानीयां और मिसालें सुनी होंगी लेकिन जेब में पैसे न हो तो सारी इमानदारी घर के पीछे वाले रास्ते से निकल जाती हैं। फर्ज कीजिए आपकी जेब में मात्र 3 रूपये हो और आपको अचानक 40,000 रुपये पड़े जाए तो आप क्या करेंगे? ऐसे में ज्यादातर लोगों का ईमान डोल जाएगा, लेकिन महाराष्ट्र में सतारा के धानजी जगदाले ने कड़की हालात में भी अपना ईमान नहीं डिगने दिया और ईमानदारी की एक नई मिसाल पेश की।

छोटे-मोटे काम कर किसी तरह गुजारा करने वाले 54 साल के धानजी जगदाले ने दिवाली पर एक बस स्टॉप पर नकद मिले 40 हजार रुपये उसके असली मालिक तक पहुंचाए। धनजी जगदाले कहा, ''मैं दीवाली के दिन काम से दहीवाड़ी गया था. बॉस स्टॉप लौटा तो मुझे एक नोटों का बंदल पड़ा मिला।

मैंने आसपास लोगों से पूछा, मुझे तभी एक परेशान शख्स दिखा, जो कुछ ढूंढ रहा था। मैंने उसको पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके 40 हजार रुपये गायब हो गए हैं। जिसके बाद मैंने उन्हें लौटा दिए। धनजी ने आगे कहा कि उन्होंने ये पैसे अपनी पत्नी की सर्जरी के लिए ये पैसे इकट्ठे किए थे।

वो मुझे हजार रुपये देना चाहते थे, मैंने बस किराए के लिए सिर्फ 7 रुपये लिए। गांव जाने के लिए 10 रुपये की जरूरत थी। जेब में मेरे पास सिर्फ 3 रुपये ही थे।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धनजी जगदाले को अब तक सतारा के भाजपा विधायक शिवेंद्रराजे भोसले, पूर्व सांसद उदयनराजे भोसले और कई अन्य संगठनों द्वारा सम्मानित किया गया है।

हालांकि उन्होंने किसी से भी नकद पुरस्कार को लेने से इनकार कर दिया है। धनजी जगदाले ने कहा कि मुझे लगता है कि किसी के पैसे लेने से किसी को संतुष्टि नहीं मिलेगी. मैं केवल यही संदेश फैलाना चाहता हूं कि लोगों को ईमानदारी से जीना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree