Home Inspire Priya Sharma Becomes Seventh Women Fighter Pilot Of India

प्रिया शर्माः एक लड़की जिसने छू लिया आसमां, देश गर्व कर रहा है राजस्थान की इस लाड़ली पर

फिरकी टीम, अमर उजाला Published by: Pankhuri Singh Updated Thu, 20 Dec 2018 11:18 AM IST
विज्ञापन
Priya sharma becomes seventh women fighter pilot of India
- फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

पुरुष प्रधान समाज में हम हमेशा से कुछ ऐसी बातें सुनते आए हैं जो रूढ़िबद्ध बन चुकी है। इन धारणाओं में से एक लड़के और लड़कियों की क्षमता आंक कर उन्हें कम आंकना है। ये कोई नई बात नहीं है, ऐसा सदियों से होता आ रहा है।

पुरुषों के लिए आरक्षित क्षेत्रों जैसे मिलिट्री, ऑटोमोबाइल, बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन, स्पोर्ट्स और एरोनॉटिक्स में महिलाओं को गिना ही नहीं जाता था, लेकिन भले ही लोगों की सोच में कोई परिवर्तन आया हो या न आया हो, लेकिन आज कोई ऐसा क्षेत्र नहीं छूटा है जहां महिलाओं ने अपनी प्रतिभा के झंडे न गाड़े हों। 

इसका ताजातरीन उदहारण है, राजस्थान की प्रिया शर्मा देश की सातवीं और राजस्थान की तीसरी महिला फाइटर पायलट बन चुकी हैं। भारतीय वायु सेना अकादमी, डुंडीगुल से शनिवार को 139 कैडेट्स ग्रेजुएट हुए और 35 फाइटर पायलटों में से प्रिया एकलौती महिला फाइटर पायलट थीं। 

प्रिया अपने पिता से प्रेरित होकर बचपन से ही पायलट बनकर प्लेन उड़ाने के सपने देखा करती थीं और आखिर उनके मजबूत जज्बों के जरिये उनके सपने को पंख मिल ही गए। आईआईटी कोटा से पढ़ाई पूरी करने वाली प्रिया का कहना है कि कोई भी काम पुरुष या महिला के लिए पहले से नहीं बना होता। 
 

ये सिर्फ हमारे फैसले पर निर्भर करता है कि हम क्या करना चाहते हैं। आज से ठीक एक साल पहले फ्लाइंग अधिकारी अवनी चतुर्वेदी ने फाइटर जेट सोलो उड़ाने वाली भारत की पहली महिला बनकर इतिहास रचा था। इन महिलाओं की कामयाबी पर हमें गर्व है। 
लेकिन इस बात पर अफसोस भी है कि अपनी कामयाबी से विकृत सोच को गलत साबित करने के बावजूद महिलाओं के प्रति पुरुषों का नजरिया नहीं बदल पाया है, जिसका हालिया उदाहरण है आर्मी चीफ बिपिन रावत द्वारा महिलाओं को लड़ाकू भूमिकाएं ना देने पर दिया गया बड़ा बयान। 

उन्होंने कहा कि महिलाओं के पास अपने बच्चों को संभालने की जिम्मेदारी पहले है और साथी जवानों पर गलत आरोप न लगें, इसीलिए महिलाओं को लड़ने के लिए नहीं भेजा जाता।हालांकि इस बयान को लेकर ट्विटर पर काफी आलोचना की गई, लेकिन इससे सोच में बदलाव आने की फिर भी कोई गारंटी नहीं है।   

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree