Home›Inspire›
School Peon Teaching Sanskrit Last 23 Year
गजब MP की अजब कहानी: पिछले 23 साल से चपरासी पढ़ा रहा हैं संस्कृत
टीम फिरकी, नई दिल्ली
Published by: Ayush Jha
Updated Thu, 26 Sep 2019 11:05 AM IST
class room
- फोटो : social media
विस्तार
आपने प्रेरणा देने वाले कई किस्से सुने होंगे, ऐसा ही एक किस्सा है वासुदेव पांचाल का जो पेशे से तो चपरासी है और स्कूल में झाड़ू-पोछा का काम करते है, लेकिन ये अपने काम के इतर बच्चों को स्कूल में संस्कृत पढ़ाने के काम भी करते है।
यह बात आपको सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, मगर बात है ये सोलह आने सच है। मीडिया में आई खबरों की मानें तो वासुदेव पिछले 23 साल से स्कूल में झाडू-पोछा करने के साथ संस्कृत पढ़ाने की अतिरिक्त जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
विज्ञापन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंदौर जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर, देपालपुर विकासखंड का गांव है गिरोता जहां वासुदेव काम करते है। वहां बीते 23 सालों से संस्कृत के शिक्षक की भर्ती नहीं हुई है। दरअसल, बात ये है कि मुख्यालय से काफी दूर होने के कारण कोई भी शिक्षक यहां आना ही नहीं चाहते।
यही कारण है कि लगभग पौने दो सौ की छात्रों को पढ़ाने के लिए महज तीन ही शिक्षक हैं। वासुदेव प्रत्येक दिन पहले पानी लाते हैं, फिर पूरे स्कूल में झाड़ू लगाते हैं, कमरों और बरामदे के फर्श पर पोंछा मारते हैं और उसके बाद कक्षाओं में जाकर बच्चों को संस्कृत पढ़ाते हैं।
स्कूल के विद्यार्थियों का कहना है कि वासुदेव के पढ़ाने के तरीके से छात्र बहुत खुश हैं। वे उनकी सभी जिज्ञासाओं को शांत करते हैं। छात्रों को संस्कृत शिक्षक की कमी महसूस नहीं होती। आपकी जानकारी के बता दें कि बीते साल इस स्कूल का 10वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है।
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।