Home Inspire Zaheer Khan Cricket Facts

अब नहीं होगा मैदान में 'जैक' का 'कमबैक'

Updated Fri, 16 Oct 2015 12:27 PM IST
विज्ञापन
feature-zak
feature-zak
विज्ञापन

विस्तार

भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने गुरूवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संयास लेने की घोषणा की। जहीर का जन्म महाराष्ट्र के मुस्लिम परिवार में हुआ। ‘जैक’ यानि जहीर, दो बड़े भाईयो- जीशान और अनीस के बाद परिवार में सबसे छोटे थे। इंजीनियरिंग छोड़ कर क्रिकेट चुनने वाले जहीर भारत के सफलतम गेंदबाजो में से एक थे। 2011 में अर्जुन अवार्ड विजेता जहीर खान ‘प्रो स्पोर्ट्स फिटनेस एंड सर्विस’ नाम से एक विशेष ट्रेनिंग कैंप चलाते हैं। एक नज़र जहीर के सफर पर।

1. क्रिकेटर ऑफ द ईयर

1-zak-2008 में जहीर खान को विजडन क्रिकेटर ऑफ ईयर घोषित किया गया था।

2. लेफ्ट  हैंड पेसर

2-zakजहीर भारत के सबसे कामयाब और दुनिया के तीसरे सबसे सफल बाएं हाथ के पेसर हैं।

3. सबसे सफल गेंदबाज़

6-zakटेस्ट इतिहास में जहीर, कपिल देव के बाद सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं।

4. सबसे ज्यादा विकेट

9-zak जहीर विदेशी जमीन पर 150 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं।

5. वर्ल्डकप में धमाल

10-zak2003 और 2011 के विश्पकप में जहीर ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लिए थे।

6. काउंटी क्रिकेट के करिश्मे

3-zak काउंटी क्रिकेट के 100 साल के इतिहास में अपने डेब्यू मैच में 10 विकेट ले वाले पहले गेंदबाज जहीर ही थे।

7. सबसे तेज़ गेंजबाज़

4-zakसाल 2007 में जहीर सबसे सफल गेंदबाज थे। टेस्ट और वनडे में कुल उन्होंने 81 शिकार किए।

8. सबसे ज्यादा स्कोर

8-zak 2004 में बाग्लादेश के खिलाफ 75 रन का उनकी पारी, 11वें पायदान पर आने वाले बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर था। यह रिकॉर्ड 2010 में टूटा।

9. एक पारी के अर्धशतक

5-zakजहीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, 2008 में एक ही पारी में अर्धशकत लगाने और पांच झटकने वाले तीसरे भारतीय बने। इससे पहले कपिल देव और रुसी सुर्ती यह कारनामा कर चुके थे।

10. टेस्ट मैच के कारनामे

7-zak जहीर ने टेस्ट मैचों में 11 बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 8 बार यह कारनामा विदेशी जमीन पर दोहराया। आप बहुत शानदार खेले जहीर। आपको भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। आपने हमें खूब यादगार लम्हें दिए। उनके लिए आपका शुक्रिया! अंत में हम आप छोड़े चलते हैं जहीर के कुछ शानदार गेंदो की यादों के साथ... https://youtu.be/-maIYSYSYG8
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree