Funny Chutkule: हंसना-मुस्कुराना हर किसी के लिए बेहद जरूरी है। अगर खुश रहते हैं, तो हमारा मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहता है। हंसी मजाक करने से घर में खुशहाली रहती है और उदासी दूर होती है। हंसी हमें मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से भी बचा सकती है। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो देर किस बात की आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...
चिंटू अपनी गर्लफ्रेंड पम्मी को नए नंबर से फोन लगाता है।
चिंटू - हैलो जान कैसी हो, "I Miss you so much"
लड़की- तू चिंटू बोल रहा है न?
चिंटू - अरे वाह, मेरी आवाज़ से ही पहचान लिया...
लड़की-तेरे पापा का नाम हीरालाल ही है न
चिंटू - चौंककर हां, बिलकुल सही
लड़की - और तेरे दादा का नाम बनवारीलाल है?
.चिंटू - अरे लगता है तू मेरी दीवानी हो गयी है, मेरी पूरी डिटेल रखने लगी है तू
लड़की- अबे गधे मैं तेरी मां बोल रही हूं,
चिंटू - मजाक क्यों कर रही हो पम्मी
उधर से आवाज आती है अरे बेवकूफ तूने पम्मी की जगह गलती से मम्मी का नंबर लगा दिया है। तू घर आ फिर बताती हुं तुझे...
जज- तुम्हे तलाक क्यों चाहिए?
पति- जज साहब, मेरी पत्नी मुझ से लहसुन छिलवाती है, प्याज कटवाती है और बर्तन मंजवाती है
जज- इसमें दिक्कत क्या है?
लहसुन को थोड़ा गर्म कर लिया करो आसानी से छील जाएंगे,
प्याज को काटने से पहले फ्रिज में रखा दिया करो, काटने के समय आंखें नहीं जलेगी
बर्तन मांजने से 10 मिनिट पहले भरे टब में डाल दिया करो आसानी से साफ हो जाएंगे
पति- समझ गया हजूर। अर्जी वापस ही दे दो मेरी...
साली- जीजा जी आप क्या करते हैं?
जीजाजी- अरे, हम तो फिल्म बनाते हैं।
साल- अच्छा जीजा जी, कौन सी फिल्म बनाते हैं आप
जीजा जी- अरे मैं वो घर की शादियों में वीडियो बनाकर उनकी फिल्म बनाता हूं।
जीजा जी का जवाब सुनकर साली बेहोश है।
पापा- क्या बात है चिंटू आज बड़ा खुश है?
चिंटू- बस पूछो मत पापा
पापा बता....कमबख्त क्या गुल खिला रहा है
बेटा आपकी होने वाली बहू 12th में पास हो गई है
फिर क्या था....दे लात और दे चप्पल पड़ी! जमकर हुई धुनाई
टीचर ने परीक्षा में चार पृष्ठों का निबन्ध लिखने को दिया,
विषय था ‘आलस्य क्या है?’
एक ब्च्चे ने तीन पृष्ठों को खाली छोड़ दिया और चौथे पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा…
“यही आलस्य है...”
आगे पढ़ें
हंसना-मुस्कुराना हर किसी के लिए बेहद जरूरी है। अगर खुश रहते हैं, तो हमारा मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहता है। हंसी मजाक करने से घर में खुशहाली रहती है और उदासी दूर होती है। हंसी हमें मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से भी बचा सकती है।