most funny chutkule in hindi: हम सभी के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने की वजह से हमारा मन प्रसन्न रहता है। अगर हंसी के साथ हम अपने दिन की शुरुआत करते हैं, तो पूरा दिन अच्छा बीतता है। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहतमंद रहने के लिए हंसी बेहद जरूरी है। हंसने से हम मानसिक तनाव और उससे होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप जरूर हंसेंगे।
पति-पत्नी के बीच बहस हुई और नौबत मारपीट तक आ पहुंची।
पत्नी बेलन लेकर पति पर झपटी तो उसने बला की फुर्ती दिखाई
और झटपट अलमारी के अन्दर घुस गया।
पत्नी बेलन से अलमारी का दरवाजा खटखटाते हुए बोली- बाहर निकलो।
अन्दर से पति बोला- नहीं निकलूंगा।
पत्नी चिल्लाई- मैं कहती हूं कि बाहर निकलो।
पति भी अलमारी के अन्दर से चिल्लाया- नहीं निकलता।
जोर-जोर की आवाजें सुनकर दो-चार पडोसी भी आ गए और पूछने लगे कि क्या बात है?
पत्नी लगभग चीखती हुई पड़ोसियों से बोली- ये डरपोक आदमी अलमारी के अन्दर घुस गया है,
इसे कह दो कि चुपचाप बाहर निकल आए वरना...
अलमारी के अन्दर से पति दहाड़ा- नहीं निकलता, नहीं निकलता !
आज पूरे मोहल्ले को पता लग ही जाना चाहिए कि इस घर में किस की मर्जी चलती है!!!
टीचर- उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े। इन दोनों वाक्यों में अंतर बताओ?
पप्पू- सर, पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने का पता चलता है, जबकि दूसरे वाक्य से उसके विवाहित होने का पता चलता है।
लड़की ने फेसबुक पर लिखा- 'धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना'
थोड़ी देर बाद लड़के का कमेंट आया- धीरे-धीरे ही आ रहा था, तेरे मोहल्ले वालों ने चोर समझ कर पीट दिया।
बेटा- बापू मैं आपका बड़ा ध्यान रखता हूं
बापू- मुझे पता है पुत्तर
बेटा- बापू आपने बोला था ना कि 10वीं में पास होने पे तुझे बाइक दिलाऊंगा
बापू- हां कहा तो था
बेटे- लीजिए फिर पैसे बच गए आपके
बापू ने फिर लट्ठ से मार लगाई।
पहाड़ी लड़की- ये shaam singh का मोबाइल कहां से मिलेगा?
दुकानदार-पता नहीं मैडम
पहाड़ी लड़की- अरे टीवी पर तो तुम्हारी दुकान पे ही देखा था
दुकानदार- मैडम वो SAMSUNG है, shaam singh नहीं
लड़की- हां हां वही।
आगे पढ़ें
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहतमंद रहने के लिए हंसी बेहद जरूरी है। हंसने से हम मानसिक तनाव और उससे होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं।