हमेशा हंसने और खुश रहने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और दिल की बीमारियों की संभावना कम होती है। जो लोग हमेशा हंसते और मुस्कुराते रहते हैं वो लोग परिवार और ऑफिस में भी सबसे लोकप्रिय होते हैं। सिर्फ यही नहीं हमेशा हंसते रहने से तनाव भी नहीं होता है। सही समय पर सटीक चुटकुले बोल कर आप बेरंग माहौल में भी रंग घोल देते हैं। इससे आपकी पर्सनैलिटी भी लोगों के बीच में आकर्षक होती है और लोग आपसे प्यार भी करते हैं। सोशल मीडिया पर हर रोज नए-नए जोक्स वायरल होते हैं, जिन्हें पढ़कर हंसी छूट जाती है और तनाव भी कम होता है। आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप अपना तनाव कम कर सकते हैं...
ट्रेन में लिखा था, 'बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री होशियार!
उसी ट्रेन में चिंटू भी जा रहा था.
उसने ये लाइन पढ़ी और बोला- वाह, जो टिकट न खरीदें वो होशियार
हमने जो खरीद के रखी है तो हम बेवकूफ हैं क्या?
टीचर- 15 फलों के नाम बताओ,
सोनू - आम, केला, अमरूद...
टीचर - शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ
सोनू- एक दर्जन केले...
वैलेंटाइन डे के 7 दिन पहले गिफ्ट शॉप पर वकील साहब गए.....
उन्होंने 40 खूबसूरत कार्ड ख़रीदे और सब पर उन्होंने लिखा, हैलो माय डियर, पहचान गए ना ? शाम को मिलो, आई लव यू
दुकानदार- ये क्या मामला है ?
वकील साहब- पिछले वैलेंटाइन डे पर आस पास कॉलोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे,
कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे, इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूं...
दुकानदार बेहोश हो गया....
चिंटू अपने पड़ोसी दोस्त मिंटू से बोला, आज सुबह तुम्हारे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी
मिंटू- मैं उसे अभी सजा देता हूं
चिंटू- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है
मिंटू- चौंकते हुए, कैसे?
चिंटू- मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया...
एक शराबी ने लोगों से कहा कि वह लाल किले को सिर पर रख कर गुजरात ले जा सकता है,
बात धीरे-धीरे फैल गई...
फिर इस पर सारे न्यूज चैनल वाले वहां पहुंच गए
तब शराबी ने न्यूज चैनलों से बोला- बस कोई लाल किला उठा के उसके सिर पर रख दे...
आगे पढ़ें
हमेशा हंसने और खुश रहने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और दिल की बीमारियों की संभावना कम होती है। जो लोग हमेशा हंसते और मुस्कुराते रहते हैं वो लोग परिवार और ऑफिस में भी सबसे लोकप्रिय होते हैं।