Funny Jokes in Hindi: आजकल की भागदौड़ भरी जिदंगी में बढ़ते काम के दबाव की वजह से लोग जल्द ही मानसिक तनाव का शिकार हो जाते हैं। इसीलिए मानसिक तनाव से बचने के लिए हर इंसान के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसी एक औषधि की तरह है जो हमें कई बीमारियों से बचा सकती है। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
पिंटू - दादी नींद नहीं आ रही है, टीवी देख लूं...?
दादी - मुझसे बातें कर ले...!
पिंटू - दादी क्या हम हमेशा छह लोग ही रहेंगे, आप, मम्मी, पापा, दीदी, मैं और मेरी बिल्ली...?
दादी - नहीं बेटा, आपके लिए कल डॉगी भी आ रहा है, तो सात हो जाएंगे...!
पिंटू - पर, दादी डॉगी तो बिल्ली को खा जाएगा, तो फिर छह हो जाएंगे...!
दादी - नहीं बेटा, आपकी शादी हो जाएगी, तो फिर सात हो जाएंगे...!
पिंटू - फिर बहन चली जाएगी शादी करके, तो फिर छह हो जाएंगे...!
दादी - फिर आपका बेटा हो जाएगा, तो फिर सात हो जाएंगे...।
पिंटू - तब तक आप मर जाओगी... वापस छह हो जाएंगे।
दादी (गुस्से में) - तू जा... टीवी ही देख ले...!
संता ने शौक शौक में उपवास रख लिया
संता - देख सूरज डूबा क्या?
बंता - अभी नहीं...
थोड़ी देर बाद उसने दोबारा पूछा
संता - देखो डूबा के नहीं?
बंता - नहीं डूबा...
संता - लगता है, ये आज मुझे
साथ में ले के ही डूबेगा।
पत्नी- आपने कुछ सुना...
पति- क्या...?
पत्नी- जिन पंडित जी ने अपनी शादी करवाई थी आज वो मर गए
पति- कभी न कभी तो उसे अपने कर्मों का फल मिलना ही था...
दो दोस्त सोनू और मोनू छुट्टियों को लेकर आपस में बात कर रहे थें।
सोनू- प्राइवेट नौकरी में छुट्टी लेकर शादियों में पहुंचना उतना ही मुश्किल होता है...
जितना पुरानी फिल्मों में गवाह का कोर्ट में पहुंचना होता था।
एक औरत ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ दिया
पुलिसवाला- रुको !!
औरत- मुझे जाने दो, मैं एक टीचर हूं
पुलिसवाला- अहा! इस दिन के इंतज़ार में तो मैं कई सालों से था, चलो, अब लिखो मैं कभी ट्रैफिक सिग्नल नहीं तोडूंगी, 100 बार...
आगे पढ़ें
आजकल की भागदौड़ भरी जिदंगी में बढ़ते काम के दबाव की वजह से लोग जल्द ही मानसिक तनाव का शिकार हो जाते हैं। इसीलिए मानसिक तनाव से बचने के लिए हर इंसान के लिए हंसना बेहद जरूरी है।