Funny Jokes in Hindi: जब हमारे चेहरे पर जब हंसी होती है तो हमारे आस पास के लोग भी खुश रहते हैं। साथ ही इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि चेहरे पर मुस्कान होने पर हम और भी अधिक खूबसूरत लगते हैं। दरअसल, हंसमुख स्वभाव के इंसान को हर कोई पसंद करता है। वहीं हर समय उदास रहने वाले शख्स से अक्सर लोग दूर भागते हैं। इसके अलावा हंसने से हमारा मन भी शांत रहता है। हंसने से अवसाद जैसी समस्याओं का भी सामना नहीं करना पड़ता हैं। इसलिए आपको भी हमेशा हंसते मुस्कुराते रहना चाहिए। ऐसे में हम आपके लिए मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं, जिसे पढ़कर आप लोटपोट हो जाएंगे। तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...
पत्नी- आपको मेरी सुंदरता
ज्यादा अच्छी लगती है या
मेरे संस्कार…?
पति- मुझे तो तेरी ये मजाक
करने की आदत बहुत अच्छी
लगती है।
शादी के 5 साल बाद...
वैलेंटाइन डे के दिन पति-पत्नी के लिए सफेद गुलाब लाया.
पत्नी- ये क्या सफेद गुलाब?
वैलेंटाइन पर तो रेड रोज देते हैं ना??
पति- अब जिंदगी में प्यार से ज्यादा शांति की जरूरत है.....!
टिल्लू- बाबा, दाहिने हाथ में खुजलाहट है।
बाबा- वत्स, लक्ष्मी आने वाली हैं।
टिल्लू- दाएं पैर में भी खुजलाहट है।
बाबा- यात्रा योग बन रहा।
टिल्लू- पेट पर भी खुजलाहट है।
बाबा- उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी।
टिल्लू- गर्दन पर भी खुजलाहट है।
बाबा- दूर हट, तुझे खुजली की बीमारी है।
रामायण के एक पात्र का अनुसरण कर
हम कोरोना को 100% मात दे सकते हैं
और वो पात्र है कुंभकरण।
लड़का- Hi
लड़की- How are you?
लड़का- I am fine, Thank you. And You?
लड़की- मैं पूछ रही हूं How are you?
लड़का- मैंने reply तो किया I am fine.
लड़की- एक तो तुम लोगों को English आती
नहीं, ऊपर से Hi वाले मैसेज करते हो।
लड़का- क्या मतलब?
लड़की- अरे मैं पूछ रही हूं How are you? मतलब की तुम कौन हो?
लड़का- सॉरी बहन, माफ कर दो भाई समझ के…
आगे पढ़ें
हम आपके लिए मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं, जिसे पढ़कर आप लोटपोट हो जाएंगे। तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...