Funny Chutkule: हंसते मुस्कुराते रहने से हमारा मन प्रसन्न रहता है और चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर हम नियमित रूप से हर दिन हंसते हैं तो हमें कभी अवसाद और तनाव जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। अगर हम सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लें, तो मानसिक तनाव और उससे होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को सेहतमंद रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन की तरह कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हसाने का सिलसिला...
पत्नी - चलो आज एक गेम खेलते हैं।
पति - ठीक है?
पत्नी - जब मैं कलर का नाम लूं, तो तुम बाईं दीवार को हाथ लगाना और फल का नाम लूं,
तो दाहिनी दीवार को हाथ लगाना।
पति - अगर मैं जीत गया तो?
पत्नी - जो हारेगा वो जीतने वाले की हर बात मानेगा और वो भी जिंदगी भर।
पति (खुश होते हुए) - ये गेम तो मैं ही जीतूंगा, चलो खेलते हैं।
पत्नी - ठीक है तो शुरू करते हैं, 'ऑरेंज'।
अब पति बेचारा तीन दिन से सोच में पड़ा हुआ है कि पत्नी कलर बोली या फल।
पति-पत्नी रेलवे स्टेशन पर खड़े ट्रेन का इंतजार कर रहे थे
तभी एक गाड़ी आई जिस पर लिखा था...
बॉम्बे मेल-पति भाग कर गाड़ी में चढ़ गया।
बीवी से बोला: जब बॉम्बे फीमेल आये तो तू भी चढ़ जाना।
पत्नी- आज फिर शराब पी ली??
टाइम देखो क्या हुआ है?
पति- 12 में 5 कम
पत्नी- और पियो शराब, अभी 7 बजे हैं और तुम्हें 12 में 5 कम नजर आ रहा है।
पति- तो 12 में 5 कम कितना होता है।
पति- अब बताओ शराब किसने पी है....!!
लड़की वाले शादी के लिए देखने आ रहे थे।
पापा - बेटा लड़की वाले आ रहे हैं,
उनके सामने थोड़ी लंबी-लंबी फेंकना।
लड़की वालों के आते ही बेटा बोला - पापा जरा चाबी देना,
वो प्लेन धूप में खड़ा कर दिया है, अंदर कर देता हूं।
बस स्टैंड पर खड़ी देहाती लड़की को...
पप्पू- प...प...प...प्रिया...तेरी आंखों में मुझे मेरी पत्नी नजर आ रही है...
लड़की- थप्पड़ लगाकर बोली...सूरत देखी है?
पप्पू- नहीं, बस एक बार अहमदाबाद तक गया हूं।
आगे पढ़ें
अगर हम सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लें, तो मानसिक तनाव और उससे होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को सेहतमंद रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं।