जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
लड़की - तुम्हारा शिक्षण क्या है? हिंदी में बताओ।
लड़का - नेत्र चाय नेत्र...
लड़की - अब, ये क्या है?
लड़का - आई टी आई...!!
लड़की कोमा में...!
काम ऐसे करो कि लोग आपको...
.
.
किसी दूसरे काम के लिए बोलें ही नहीं...!!!
पत्नी - सुनो जी, अगर आपके बाल इसी रफ्तार से
झड़ते रहे तो मैं तुम्हे तलाक दे दूंगी...!
पति - हे भगवान, मैं पागल इनको
बचाने की कोशिश कर रहा था...!!!
संता भगवान से प्रार्थना कर रहा था...
संता- प्लीज पंजाब को अमेरिका की राजधानी बना दो, प्लीज
भगवान जी ने ये सुना और हैरान होकर प्रकट
हुए और पूछा- क्यों भाई?
संता- क्योंकि मैं पेपर में लिख आया हूं
मालिक ने नौकर से कहा - मच्छर मार दो,
बहुत हो गए हैं...!
नौकर आलस में पड़ा रहा...!
थोड़ी देर बाद भी मच्छर गुनगुना रहे थे...
मालिक ने फिर नौकर से कहा - मच्छर मारे नहीं क्या?
नौकर ने मालिक से कहा - मच्छर तो कब के मार दिए,
ये तो उनकी विधवाओं की रोने की आवाजें हैं...!!!
आगे पढ़ें
मालिक-नौकर के बीच हुई बातचीत को पढ़कर नहीं रुकेगी आपकी हंसी, पढ़िए मजेदार जोक्स