Hindi Chutkule: हंसने से मानसिक तनाव जैसी होने वाली गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। अगर आपको हंसने की वजह नहीं मिल रही हो, तो आप जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस भी सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चटपटे चुटकुले। तो देर किस बात की आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...
बहुत पुरानी बात है ….
एक आदिवासी अपने परिवार के साथ जंगल में ही रहता था….
उसने और उसके परिवार ने कभी आईना नहीं देखा था …
एक दिन जंगल में उसे शीशा मिल गया…
उसमें खुद को देखकर समझा कि उसके बाप की तस्वीर है…
और वो उसे अपने घर ले गया और रोज बातें करने लगा…
उसकी बीवी को शक हुआ…
एक दिन जब उसका पति घर से बाहर गया हुआ
था तब उसने वो शीशा निकाला…
खुद अपनी शक्ल देखकर बोली :
“अच्छा… तो ये है वो कलमुँही
जिस से मेरा पति रोज बातें करता है’
उसने शीशा अपनी सास को दिखाया,
तो सास बोली- “चिंता मत कर…शुक्र मना…बुड्डी है,
जल्दी ही मर जाएगी”
एक दिन भगवान ने एक आदमी की मेमोरी डिलीट कर दी।
फिर उससे पूछा क्या तुम्हें कुछ याद है?
आदमी ने अपनी पत्नी का नाम बता दिया….
भगवान हंसकर बोले – “पूरा सिस्टम
फॉर्मेट कर दिया पर वायरस फिर भी रह गया…. !”
पति- आज 10 बजे कुत्तों की रेस है मुझे वहां जाना है
पत्नी- आप भी ना....हद करते हो,
ठीक से चला जाता नहीं और रेस लगाने की पड़ी है।
संजू अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया…
लड़की का पिता:- मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी
अपनी पूरी जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुज़ारे….
संजू :- बस अंकल, इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूँ
दे जूते….दे चप्पल….
तूफानी बारिश में आधी रात को एक आदमी पिज्जा लेने गया.
पिज्जावाला- आप शादीशुदा हो?
आदमी गुस्से में बोला- ऐसे तूफान में कौन मां अपने बेटे को पिज्जा लेने भेजेगी।
आगे पढ़ें
हंसने से मानसिक तनाव जैसी होने वाली गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। अगर आपको हंसने की वजह नहीं मिल रही हो, तो आप जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस भी सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चटपटे चुटकुले।