जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...v
आज 15 साल बाद
हिंदी की किताब
खोली
कौवा अभी भी
प्यासा बैठा है।
लड़की – तुम मांसाहारी हो?
लड़का – नहीं..!
लड़की – तुम हो क्योंकि तुम
मेरा दिमाग खाते हो!!
लड़का – हां मैं तुम्हारा दिमाग खाता हूं
लेकिन मांसाहारी नहीं
हूं, क्योंकि तुम्हारे दिमाग
में तो “भूंसा” भरा है।
एक औरत की महिला मित्र –
अरे देख न... वो लड़की कब से
तेरे पति को घूर रही है।
औरत बोली – मुझे पता है, पर मैं
तो यह देख रही हूं कि...
मेरा पति कितनी देर अपनी
तोंद को अंदर खींचे रखे खड़ा
हो सकता है।
पहला दोस्त – भाई तेरी वाइफ से
तेरा झगड़ा खत्म हुआ की नहीं?
दूसरा दोस्त – हां घुटनों के बल
चल के आई थी मेरे पास
पहला दोस्त – अच्छा क्या बोली?
दूसरा दोस्त – बोली की पलंग के नीचे
से निकल आओ अब नहीं मारूंगी।
पप्पू ट्रेन की पटरी पर सो गया
एक आदमी बोला ट्रेन आएगी
तो मर जाएगा।
पप्पू – भाई अभी प्लेन ऊपर से गया
कुछ नहीं हुआ
तो ट्रेन क्या चीज है?
आगे पढ़ें
लड़की लड़के के मजेदार जोक्स पढ़ने के बाद नहीं रुकेगी आपकी हंसी, पढ़िए मजेदार चुटकुले...