Viral Hindi Jokes: हंसना हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इससे हमारा स्वास्थ्य बेहतर बना रहता है। जब हम हंसते हैं, तो हमारा ब्लड सर्कुलेशन सही बना रहता है। ऐसे में हमारे शरीर में अधिक मात्रा में ऑक्सीजन का संचार होता है, जिससे दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। एक्सपर्ट्स की मानें, तो हमें हर दिन अपने लिए समय निकाल कर हंसना ही चाहिए। इससे केवल एक फायदा नहीं बल्कि कई सारे फायदे होते हैं। इससे हम एनर्जेटिक बने रहते हैं। इसलिए आज हम आपको हंसाने-गुदगुदाने के लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे, आइए शुरू करते हैं ये मजेदार सफर..
संता- डॉक्टर, क्या आप मेरी बीमारी का पता लगाएंगे?
बंता- हां, तुम्हारी आंखें बहुत कमजोर लग रही है।
संता- आपको कैसे पता चला?
बंता- तुमने बाहर बोर्ड पर नहीं पढ़ा कि मैं जानवरों का डॉक्टर हूं।
संता नाई की दुकान पर बाल कटवा रहा था,
इतने में ही एक बहुत ही सुंदर लड़की दुकान में आई
संता बोला- नमस्ते जी, आप बहुत सुंदर हैं
लड़की- शुक्रिया
संता- क्या आज शाम को हम कहीं मिल सकते हैं?
लड़की- जी नहीं मैं शादीशुदा हूं।
संता- पति से कह देना सहेली से मिलने जा रही हूं।
लड़की- आप खुद कह दो वही इस समय आपके बाल काट रहे हैं।
नाई ने संता को गंजा कर डाला।
संता-क्या होता है, जब होंठ से होंठ मिलते हैं?
बंता- मुंह बंद हो जाता है।
संता बेहोश!
रोड पर शराब पीकर घूम रह था शराबी मोलू, तभी एक्सीडेंट हुआ और पैर टूट गए
डॉक्टर- तुम्हें अब चलने के लिए वॉकल लेना पड़ेगा।
शराबी- जॉनी वॉकर ले लूं तो चलेगा?
डॉक्टर- आपके तीन दांत कैसे टूट गए?
मरीज- पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी
डॉक्टर- तो खाने से इनकार कर देते
मरीज- जी, वही तो किया था…
आगे पढ़ें
आज हम आपको हंसाने-गुदगुदाने के लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे, आइए शुरू करते हैं ये मजेदार सफर..