जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
पत्नी- जरा किचन से आना तो अचार की डिब्बा लेते आना
पति- यहां तो नहीं रखा है, मुझे नहीं दिख रहा
पत्नी- मुझे पहले ही पता था, तुम अंधे भी हो और कामचोर भी,
इसलिए पहले ही ले आई
पति- बेहोश...
गोलू भोलू से- यार तू आज परेशान दिख रहा है
भोलू- हां यार, मैं जो भी काम करता हूं मेरी पत्नी बीच में आ जाती है
गोलू- तू एक बार ट्रक चलाकर देख, शायद तेरी किस्मत साथ दे दे...
टीचर- आज मैं क्विज प्रतियोगिता कर रही हूं
सभी बच्चे जल्दी-जल्दी जबाब देना
टीचर- बताओं मधुमक्खी हमें क्या देती है
बच्चा-शहद
टीचर- पतली बकरी क्या देती है
बच्चा- दूध...
टीचर- और मोटी भैंस हमें क्या देती है
बच्चा- होमवर्क
दे थप्पड़...दे थप्पड़...दे थप्पड़
बंटी- तुमने मधुक्खियां पाली थी, कुछ फायदा हुआ
बबली- हां अब मेहमानो का आना कम हो गया...
बंटी- बेबी एक बात बताओ ये सीक्रेट और पर्सनल में क्या अंतर होता है
बबली- तुम मेरे बॉयफ्रेंड हो येे पर्सनल है...
मैं किसी और से शादी करूंगी ये सीक्रेट है...
असली दर्द तो तब होता है जब पापा बोलते हैं....बेटा ज़रा फोन देना
बेटा- जी एक मिनट ज़रा लॉक खोल दूं
फोटो डीलीट, वीडियो डिलीट, मैसेज डिलीट
हो गया लीजिए फोन
पापा- बस रहने दे बेटा सिर्फ टाइम बता दे
टीचर- पप्पू बताओ एक साल में कितनी रात्रि आती हैं
पप्पू- जी दस,
टीचर- चौंककर कैसे?
पप्पू- एक शिवरात्रि और नौं नवरात्रि
टीचर बेहोश
भिखारी- पांच रुपए का सवाल है बाबा...
संता- पूछो, शायद मुझे आता हो
भिखारी बेहोश होते-होते बचा
टीचर- बताओं क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए
बच्चा- क्योंकि पता नहीं कि एग्जाम में किसके पीछे बैठना पड़ जाए
आगे पढ़ें
इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...