जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
टीचर - 15 फलों के नाम बताओ।
गप्पू - आम, केला, अमरूद।
टीचर - शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ।
गप्पू - एक दर्जन केले।
पिताजी डांटते हुए अपने बेटे से बोले - राजू तुम्हें फूल तोड़ कर लाने को कहा था और तुम पूरी डाली तोड़ लाए, जल्दी बोलो क्यों?
राजू - पिताजी, वहां लिखा था कि फूल तोड़ना मना है, इसलिए मैं डाली सहित तोड़ लाया।
लड़की वाले - हमें ऐसा लड़का चाहिए जो,
कुछ खाता पीता न हो और कुछ गलत काम न करता हो।।
पंडित जी - फिर तो आपको ऐसा लड़का,
अस्पताल के आईसीयू वार्ड में मिलेगा।
शराबी मरने वाला था कि उसके सामने
भगवान शिव प्रकट हुए।
शिव जी - तुम्हारी कोई अंतिम इच्छा है
तो बताओ।
शराबी - प्रभु अगले जन्म में दांत चाहे एक ही देना,
पर लीवर पूरे 32 देना।
एक पत्नी के सुविचार -
काश तुम अदरक होते
कसम से, जी भर के कूटती।
एक व्यक्ति जो इलेक्शन मे किस्मत आजमा रहा था उसे सिर्फ तीन वोट मिले।
अब उसने सरकार से जेड प्लस की सुरक्षा मांग की,
जिले के डी एम साहब ने उसे समझाते हुए कहा - आप को सिर्फ तीन वोट मिले हैं फिर आप को जेड प्लस सुरक्षा कैसे दी जा सकती है?
वह व्यक्ति बोला - जिस शहर में लोग मेरे इतने खिलाफ हो तो मुझे सुरक्षा मिलनी ही चाहिए।
आगे पढ़ें
हंसना स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। ऐसे में हम आपके लिए उन चुनिंदा जोक्स को लेकर आएं हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी।