जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
बीवी – भैया ये कददू कैसे दिया
सब्जीवाला – 20 रुपये किलो मैडम
बीवी – और ये भिंडी और ये टमाटर
पति – जल्दी करो ना मुझे ऑफिस के लिए देर हो रही है
बीवी – तुम ज्यादा बकवास मत करो
जल्दी के चक्कर में तुम्हारे जैसा पति मिला
अब सब्जी लेने में जल्दबाजी नहीं करुंगी
बीवी - आप सलीम की बीवी के जनाज़े में नहीं गए।
पप्पू - किस मुंह से जाऊं
वह तीसरी बार बीवी के जनाज़े में बुला रहा है
और मैं उसे एक बार नहीं बुला सका!!!
बच्चा पुरानी एल्बम देखते हुए
मम्मी ये फोटो में तुम्हारे साथ कौन है?
मम्मी : ये तेरे पापा हैं।।
बच्चा : तो हम इस गंजे के साथ क्यों रहते हैं।
.................................
दिल की तमन्ना है कि तुझे 😃पलकों पे बिठाऊँ……
.
.
.
पर तु 72 किलो की है
दिल को कैसे समझाऊं…….!! !😨
एक लड़की स्वर्ग मे गयी और
यमराज से बोली :
मेरी शादी किसी दिल्ली के लड़के से करवा दो..
यमराज :
सब्र कर ले बेटी..
पहले दिल्ली के
किसी लड़के को स्वर्ग मे तो आने दे. आज तक तो कोई आया नहीं 😀
........................................
एक इंजिनियर को जॉब नही मिली
तो उसने क्लिनिक खोला और बाहर लिखा
तीन सौ रूपये मे ईलाज करवाये
ईलाज नही हुआ तो एक हजार रूपये वापिस….
एक डॉक्टर ने सोचा कि एक हजार रूपये कमाने का अच्छा मौका है
वो क्लिनिक पर गया
और बोला
मुझे किसी भी चीज का स्वाद नही आता है
इंजिनियर : बॉक्स नं.२२ से दवा निकालो और ३ बूँद पिलाओ
नर्स ने पिला दी
मरीज(डॉक्टर) : ये तो पेट्रोल है
इंजिनियर : मुबारक हो आपको टेस्ट महसूस हो गया
लाओ तीन सौ रूपये…
डॉक्टर को गुस्सा आ गया
कुछ दिन बाद फिर वापिस गया
पुराने पैसे वसूलने
मरीज(डॉक्टर) : साहब मेरी याददास्त कमजोर हो गई है
इंजिनियर : बॉक्स नं. २२ से दवा निकालो और ३ बूँद पिलाओ
मरीज (डॉक्टर) : लेकिन वो दवा तो जुबान की टेस्ट के लिए है
इंजिनियर : ये लो तुम्हारी याददास्त भी वापस आ गई
लाओ तीन सौ रुपए…
इस बार डॉक्टर गुस्से में गया
मरीज(डॉक्टर) : मेरी नजर कम हो गई है
इंजीनियर : इसकी दवाई मेरे पास नहीं है। लो एक हजार रुपये।
मरीज(डॉक्टर) : यह तो पांच सौ का नोट है।
इंजीनियर : आ गई नजर। ला तीन सौ रुपये.. 😀 😛
...........................................
बनिया हाथ मे ब्लेड मार रहा था।
बीवी:- ये क्या कर रहे हो जी??
बनिया:-
Dettol की शिशी टूट गई है
कही Dettol बरबाद ना हो जाए।
ला तेरी भी उगंली काट दूँ।
आगे पढ़ें
जब डेटॉल की शीशी टूटने पर बनिया की बीवी ने कहा लाओ उंगली काट दूं, डेटॉल बर्बाद नहीं होगा