जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
पत्नी - मैं तुम्हारी नीली शर्ट प्रेस कर रही थी तो
शर्ट एक जगह पर थोड़ी सी जल गई।
पति - कोई बात नहीं, मेरे पास वैसी ही एक और नीली शर्ट है।
पत्नी - मालूम था मुझे, इसलिए उस शर्ट का उतना ही कपड़ा काटकर
मैंने इस जली हुई शर्ट में जोड़ दिया...!!!
एक लड़के की बाइक से स्कूटी वाली
लड़की की टक्कर हो गई...
भीड़ ने लड़के को खूब मारा,
बुरी तरह पीटा, फिर लड़की और
उसकी स्कूटी को उठाया!
एक आदमी लड़की से बोला -
आपको लगी तो नहीं?
लड़की - नहीं, ये तो मेरा रोज का काम है,
स्कूटी सीख रही हूं ना...!!!
बेटा - आज भी लौकी की सब्जी!
मैं होटल जा रहा हूं खाना खाने...
पिता - मेरे जूते कहां हैं? ला तो जरा...
बेटा - पापा मैं तो मजाक कर रहा था,
वैसे भी लौकी की सब्जी
स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होती है!
पिता - हरामखोर ज्यादा ज्ञान मत झाड़!
जूते ला चुपचाप, मैं भी तेरे साथ चलूंगा...!!!
एक अंकल ने एक बच्चे से पूछा - पढ़ाई कैसी चल रही है?
बच्चे ने जवाब दिया - अंकल, समंदर जितना सिलेबस है,
नदी जितना पढ़ पाते हैं, बाल्टी भर याद होता है,
गिलास भर लिख पाते हैं, चुल्लू भर नंबर आते हैं,
उसी में डूब कर मर जाते हैं...!!!
आगे पढ़ें