जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
लड़की वालों के सामने लड़के ने कही यह बात
पिता ने बेटे से कहा, लड़की वालों के सामने बड़ी-बड़ी बातें करना।
लड़की वालों के आते ही बेटे ने पिता से कहा, पापा चाभी देना वो ट्रेन धूम में खड़ी है, उसे अंदर कर दूं।
एक अंकल ने एक बच्चे से पूछा - पढ़ाई कैसी चल रही है?
बच्चे ने जवाब दिया - अंकल, समंदर जितना सिलेबस है,
नदी जितना पढ़ पाते हैं, बाल्टी भर याद होता है,
गिलास भर लिख पाते हैं, चुल्लू भर नंबर आते हैं,
उसी में डूब कर मर जाते हैं...!!!
पति रात के दो बजे तक घर नहीं लौटा...
पत्नी हलकान हो रही थी। अपनी मां को फोन करके दुखड़ा सुना रही
थी - इनका जरूर किसी से अफेयर है। पता नहीं कौन है वो चुड़ैल!
मां ने सांत्वना दी - तू हमेशा उल्टा ही क्यों सोचती है बेटी। हो सकता है
कि वो किसी बस-ट्रक के नीचे आ गया हो...!!!
पत्नी बेहोश...
पत्नी को कपड़े डोनेट करने को क्यों मना किया
पत्नीः अपने पुराने कपड़े डोनेट करूं क्या?
पतिः डोनेट क्या करना, फेंक दे...
पत्नीः नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब, भूखी प्यासी औरते हैं, कोई भी पहन लेगी।
पतिः तेरे नाप के कपड़े जिसको आएंगे वो भूखी प्यासी थोड़ी ही होगी...
आगे पढ़ें
जब पत्नी ने की कपड़े डोनेट करने की बात, पति ने दिया ये करारा जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स