जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
पप्पू - तुम चाय पीने के लिए किस हद तक जा सकते हो?
.
.
.
गप्पू - एक बार तो लड़की तक देखने चला गया था...!!!
पत्नी - अजी सुनते हो, इस बार गर्मियों की छुट्टियों में हम कहां चलेंगे?
पति (रोमांटिक अंदाज में गुनगुनाते हुए) - जहां गम भी ना हो।
आंसू भी ना हो। बस प्यार ही प्यार पले।
पत्नी - देखो जी ऐसा तो बिलकुल नहीं हो सकता।
मैं तो साथ चलूंगी ही चलूंगी...!!!
पिता - पेपर कैसा गया?
.
बेटा - पहला सवाल छूट गया, तीसरा आता नहीं था,
चौथा करना भूल गया, पांचवां नजर नहीं आया!
पिता - और सवाल दो?
बेटा - बस सिर्फ वो ही गलत हो गया...!!!
पति रात के दो बजे तक घर नहीं लौटा...
पत्नी हलकान हो रही थी। अपनी मां को फोन करके दुखड़ा सुना रही
थी - इनका जरूर किसी से अफेयर है। पता नहीं कौन है वो चुड़ैल!
मां ने सांत्वना दी - तू हमेशा उल्टा ही क्यों सोचती है बेटी। हो सकता है
कि वो किसी बस-ट्रक के नीचे आ गया हो...!!!
पत्नी बेहोश...
पत्नी - जानू क्या में तुम्हारे सपनों में आती हूं...?
पति - नहीं...
.
पत्नी - क्यों..??
.
.
पति - क्योंकि मैं हनुमान चालीसा पढ़कर सोता हूं...!!!
पत्नी ने जीभर के कूटा...
आगे पढ़ें
पति ने कह दिया कुछ ऐसा, पत्नी ने जीभर के कूटा... पढ़िए मजेदार जोक्स