जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
इंग्लिश वाइफ : यु आर सो नॉटी!
पंजाबी वाइफ : तुसी वड़े रोमेंटिक लगते हो!
मालवा की वाइफ : यूं..गेल्या पणा कई करो अबी मारी आँख फोड़ी देता। 😜😝😝
..................................
सामाजिक भेदभाव का बेहतरीन उदाहरण:
मिसेज़ ओबेरॉय के हस्बैंड ड्रिंक करते हैं।
सरला का पति शराब पीता है।
गंगुबाई का आदमी बेवड़ा है। 😝😂
उर्दू के टीचर ने सवाल पूछा -
'नाकाम इश्क़' और 'मुकम्मल इश्क़' में क्या फर्क होता है?
छात्र ने जवाब दिया - 'नाकाम इश्क' बेहतरीन शायरी करता है,
ग़ज़ल गाता है, पहाड़ों में घूमता है, उम्दा शराब पीता है।
और
'मुकम्मल इश्क' सब्ज़ी के साथ मुफ्त में धनिया कैसे मिले,
रास्ते से ब्रेड लाते और दाल में नमक ज़्यादा के फेर में दम तोड़ देता है।
गालिब से एक मित्र ने पूछा आपकी बीबी कैसी है ?
गालिब :-
जो कभी लिपट जाया करती थी बादलों के गरजने पर,
वो आज बादलों से भी ज्यादा गरजती है !
पति वह प्राणी है जो
भूत प्रेत से बेशक न डरे
मगर
पत्नी की ‘4 missed call’
खौफ पैदा करने के लिए काफी है!!!! 😷 😳 😁 😜 😃
गेम शो होस्ट: अगर आपकी बीवी और सास पर
कोई बाघ हमला कर दे तो आप पहले किसको बचाएंगे?
पप्पू: बेशक बाघ को, आखिर बेचारे बचे ही कितने हैं.. 😀
आगे पढ़ें
जब पति से पूछा गया अगर बाघ बीवी और सास पर हमला करे तो किसे बचाएंगे, पढ़िए मजेदार जोक्स