जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
टीचर -बताओ भाप क्या है ?
.
.
.
.
सुरेश - सर, गरमी से पागल हुए पानी को भाप कहते हैं!!
----------------------------------
शिक्षक ने छात्र से को समझाते हुए कहा -एक बार न्यूटन बाग में बैठा था तभी पेड़ से सेब गिरा...
यह देखकर न्यूटन ने गुरुत्वाकर्षण के सिद्धांत की खोज की. तुमने इससे क्या सीखा ?
छात्र - सर ! यदि न्यूटन कक्षा में बैठा होता,
जैसे कि हम बैठे हैं, तो...
वह कभी गुरुत्वाकर्षण बल के सिद्धांत की खोज नहीं कर पाता!!!
पिता (डांटते हुए) - राजू तुम्हें फूल तोड़ कर लाने को कहा था
और तुम पूरी डाली सहित तोड लाए हो...
राजू - पिताजी, वहां लिखा था कि फूल तोड़ना मना है इसीलिए मैं डाली सहित तोड़ लाया!!!
विमल - मैं अपनी जिन्दगी से तंग आ गया हूं. सोचता हूं आत्महत्या कर लूं...
चमन - मेरी सलाह मा1नो तुम भी वही करो, जो मैंने किया था...
विमल - क्या किया था तुमने !
चमन - शादी...!!!
बच्चा (मां से) - मां अपनी पड़ोसन का नाम भी अजीब है
मां - क्यों, कमला भी अजीब नाम होता है क्या ?
बच्चा - मगर पिताजी तो उन्हें डार्लिंग कह कर बुला रहे थे!!!
फिर क्या पिताजी की हुई भरपूर धुनाई...
आगे पढ़ें